रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक और समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह के सम्मान में एरकी कला पंचायत के देव मोड़ के पास माया बिगहा स्थित शिव मंदिर परिसर में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन पूर्व मुखिया रामनाथ सिंह और उपेंद्र सिंह की ओर से किया गया था।
समारोह में उत्साहित कार्यकर्ताओं ने विधायक बने प्रमोद कुमार सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें लड्डुओं से तौला। लड्डू से तौलने का यह अनोखा सम्मान देखकर माहौल बेहद उत्साहपूर्ण हो गया। इसके बाद उन लड्डुओं को उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच बांटा गया।

भीड़ से घिरे प्रमोद कुमार सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत उनकी नहीं, बल्कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के हर एक व्यक्ति की जीत है। उन्होंने कहा कि पिछले 14 वर्षों से वे लगातार लोगों के बीच रहकर सेवा करते आए हैं, और जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है, उसे वे कभी भूल नहीं सकते।
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह किसी भी संपत्ति पर परिवार के सदस्यों का अधिकार होता है, ठीक उसी तरह उन पर रफीगंज के हर एक व्यक्ति का अधिकार है। प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि वे शुरू से ही मानते हैं कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र का हर नागरिक उनके अपने घर के परिवार जैसा है और यही रिश्ता आगे भी हमेशा बना रहेगा।
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.
