रफीगंज विधानसभा में एन.डी.ए. कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता पर प्रमोद सिंह ने किया आभार व्यक्त

Share this News

औरंगाबाद (बिहार) : रफीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव – 2025 के भावी प्रत्याशी / लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी, प्रमोद सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मंगलवार दिनांक – 23 सितंबर 2025 को रफीगंज में आयोजित एन.डी.ए. कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए सभी एन.डी.ए. कार्यकर्ताओं एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने कहा है कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन न सिर्फ ऐतिहासिक रहा, बल्कि जिले के सभी कार्यकर्ता सम्मेलन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। जिस तरह से यहां की महान जनता ने भारी बारिश होने के बावजूद भी कार्यक्रम स्थल पर ही टिके रहे! वह इस बात की ओर इशारा कर रहा है, कि यहां की जनता रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में बदलाव की ओर अग्रसर हो चुकी है।

इसके बाद उन्होंने कहा है कि पिछले 05 वर्ष में यहां की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है, क्योंकि वर्तमान विधायक के द्वारा एक भी ऐसा काम नहीं किया गया है! जो जनता के हित में हो। जो भी काम दिख रहा है! वह एन.डी.ए. की देन है। हर जगह विधायक का विरोध इस बात की तस्दीक कर रही है, कि जनता काफी आक्रोशित है।

फिर उन्होंने कहा है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पिछले 07 वर्षों में 09 करोड़ लोगों का इलाज हुआ! जो की देश में ही नहीं, बल्कि विश्व में भी एक मिशाल है। बिहार में मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर क्षेत्र में व्यापक कार्य हुए हैं। सभी बसावटों को मुख्य सड़क से जोड़ा गया। 07 निश्चय योजना के तहत गांव एवं शहरों का विकास हुआ। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से आर्थिक रूप से असमर्थ परिवार के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर पारिवारिक स्थिति सुदृढ़ कर रहे है। अब तो इस योजना को ब्याज रहित कर सरकार ने बिहार के छात्रों को बहुत बड़ी राहत दी हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी व्यापक परिवर्तन हुए हैं। जिस राज्य में 2005 से पहले 52 नरसंहार हुए थे। उसी बिहार की कानून व्यवस्था अब सुशासन की सरकार में तब्दील हो गई हैं। बिहारवासी भयमुक्त वातावरण में जी रहे हैं।

इसके बाद उन्होंने एक बार फिर कार्यक्रम की सफलता को लेकर एन.डी.ए. घटक दल के सभी नेताओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।

रिपोर्ट : अजय कुमार पाण्डेय

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *