औरंगाबाद: ( बिहार ) जन्माष्टमी के दिन ही रविवार दिनांक – 17 अगस्त 2025 को संध्या पश्चात 6:55 बजे वोटर अधिकार यात्रा के नाम पर औरंगाबाद पहुंचे कांग्रेस के वरीय नेता माननीय राहुल गांधी ने जिला मुख्यालय के चर्चित रमेश चौक पर उपस्थित जनसभा को संबोधित किया.
जिसमें इंडिया गठबंधन के टीम में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष, माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव, सीपीआईएमएल के राष्ट्रीय महासचिव, दीपांकर भट्टाचार्य एवं विकासशील इंसान पार्टी ( वी.आई.पी.) के प्रमुख मुकेश साहनी भी शामिल थे. मौसम भी बारिश का बना हुआ था. कुछ ही देर पूर्व औरंगाबाद में बारिश हुई थी. लेकिन जनसभा संबोधित किए जाने के वक्त बारिश खुली हुई थी, और आकाश में बादल छाई हुई थी.

इसी दौरान कांग्रेस के वरीय नेता माननीय राहुल गांधी ने मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम मुस्कुराते हुए ही कहा कि कैसे हैं आप लोग, मूड कैसा है. बिहार में हमने यह यात्रा शुरू की. वोट अधिकार यात्रा. थोड़ा सा मैं आपको बताना चाहता हूं, कि ये यात्रा हमने शुरू क्यों की.
देखिए काफी समय से लोगों को शक हो रहा है, कि इलेक्शन में कोई ना कोई घपला है. कोई ना कोई कमी है. ये काफी सालों से लोगों को लग रहा है. काफी लोगों को लग रहा है कि कोई ना कोई, कहीं ना कहीं चोरी कर रहा है, तो महाराष्ट्र में लोकसभा का चुनाव होता है, और उसमें इंडिया गठबंधन जीतती है. चार महीने बाद विधानसभा का चुनाव होता है, और इस महाराष्ट्र में बीजेपी का गठबंधन स्वीप करता है, और हमारा गठबंधन दिखता ही नहीं है. गायब हो जाता है. हमने जांच की तो पता लगा कि एक करोड़ नये वोटर लोकसभा चुनाव के बाद चार महीने में इलेक्शन कमीशन ने जादू से ज्यादा कर दिए, और जहां भी बीजेपी जीती है.
जहां भी नये वोटर आए थे. वहां बीजेपी जीती है. हमारा वोट कम नहीं हुआ. इंडिया गठबंधन का जितना वोट लोकसभा में था. उतना वोट विधानसभा में बीजेपी को सारे के सारे नये वोटर मिले, तो हमें शक हुआ. हमने इलेक्शन कमीशन से कहा कि ये आप हमें समझाइए, कि एक करोड़ वोटर कहां से आए? कौन हैं?

इलेक्शन कमीशन हमें कहता है, हम नहीं समझाएंगे. हमें कोई जरूरत नहीं है तुम्हें समझाना. फिर हमने उनसे कहा कि देखिए अपने सी.सी.टी.वी. लगा रखे हैं. कानून है और जो भी सी.सी.टी.वी. मांगेगा. जो भी पार्टी सी.सी.टी.वी. मांगेगी. वो देना पड़ेगा. वो कहते हैं सी.सी.टी.वी. नहीं देंगे. फिर हमने कहा देखिए वोटर लिस्ट दीजिए. हमें बताइए, हमें पता लगाना है, ये कौन है. कहते हैं इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट नहीं देंगे. फिर हमने कहा कि बड़ी गहराई से पता लगाते हैं. कर्नाटक में हमने एक लोकसभा चुनी. बंगलौर सेंट्रल लोक सभा, और वहां पर एक विधानसभा में हमने वोटर लिस्ट को, जो कागज के वोटर लिस्ट होती है. सात फुट कागज, उसको हमने एक-एक करके, चाट – चाट कर, चाट – चाट कर 04 महीने लगे. हमने एक वोटर का चेहरा, दूसरे चेहरे से मिलाया. एक वोटर का एड्रेस, दूसरे वोटर से, और हमने पता लगाया, सच्चाई निकाली.
भाइयों, बहनों बैंगलोर सेंट्रल का जो चुनाव हुआ. बैंगलोर सेंट्रल में जो लोकसभा का चुनाव हुआ. वो चोरी का चुनाव था. इलेक्शन कमिशन और बीजेपी ने मिलकर बैंगलोर सेंट्रल में चोरी करी है. मैं आपको ये गारंटी देता हूं. देख लीजिए, उधर लिस्ट बनी हुई है. डुप्लीकेट वोटर, फॉर्म 06 में. अलग-अलग एड्रेस. एक छोटे से घर में 50 अलग-अलग वोटर, गलत एड्रेस, मतलब जीरो. हमने एक लाख ऐसे वोटर देश को दिखा दिए, और इलेक्शन कमीशन क्या कहता है.
इलेक्शन कमीशन मुझे कहता है आप एफिडेविट दीजिए. मुझसे एफिडेविट मांगता है. मगर जब अनुराग ठाकुर वही बात कहता है, जो मैं कह रहा हूं. उससे एफिडेविट नहीं मांगता है, तो भाइयों और बहनों इसके बाद उन्होंने क्या किया. इन्हें पता लग गया कि अब इंडिया गठबंधन छोड़ेगा नहीं. इन्हें पता लग गया कि हम बात समझ भी रहे थे, कि चोरी कैसे होती है, और डुप्लीकेट वोटर की बात समझ रहे हैं. सीक्रेसी की बात समझ गए हैं.
फॉर्म – 06 की बात समझ गए हैं, तो इन्होंने अपनी तरकीब निकाली है एस.आई.आर.. एस.आई.आर. का मतलब बिहार की जनता से उनका वोट चोरी करने का तरीका. पहले छुपकर करते थे. अब खुलेआम सबके, आज उनका प्रेस कांफ्रेंस होता है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं. आपने कानून बनाया, आपने सी.सी.टी.वी. का कानून बनाया. फिर आपने उस कानून को बदल क्यों? सरकार ने क्यों बदला? मैं इनको सवाल पूछना चाहता हूं. भाइयों और बहनों आप जानते हो, कि इलेक्शन कमिश्नर पर कोई भी केस नहीं किया जा सकता है.
आप जानते हो कि हिंदुस्तान का कोई भी कोर्ट, हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट उन पर केस नहीं कर सकता है. आप जानते हो, ये कानून कब बना? जानते हो? 2023 में ये कानून बना? ये कानून 2023 में क्यों बना? क्योंकि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ये जानते हैं कि इलेक्शन कमीशन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाए. चुकी इलेक्शन कमिशन उनकी मदद कर रहा है. उनके साथ वोट चोरी कर रहा है.
इसके बाद मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरीय नेता माननीय राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के, बिहार के नेताओं ने मन बना लिया है कि हम बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे. सालों तक चोरी नहीं होने देंगे, और भाइयों, बहनों ये देखते हैं. ये अंबेडकर जी का संविधान, महात्मा गांधी का संविधान. उसको बचाने की लड़ाई है. ये भूलिए मत, संविधान में लिखा है कि हर नागरिक, हिंदुस्तान के हरेक नागरिक को एक वोट मिलेगा, और इलेक्शन कमीशन जिंदों को मार रहा है. देखा आपने मेरा वीडियो, देखा? जहां पे मरे हुए लोगों के साथ चाय पी रहा हूं.
इलेक्शन कमीशन ने जिंदा लोगों को मार दिया. आज मैं मिला, जिन्होंने अपनी 6 चुनाव में वोट दिया. पिछले चुनाव में वोट दिया. वोटर लिस्ट में नाम था उनका. चार-पांच चुनाव में वोट किया है. उनका नाम काट दिया. मैंने उनसे पूछा तुम्हारा नाम क्यों काटा? कहते हैं ऊपर से आर्डर आया है? ऊपर से आर्डर, किसका ऑर्डर? नरेंद्र मोदी का ऑर्डर है? इनसे थोड़ी सी काम है, और ये बिहार में लाखों लोगों का वोट काट रहे हैं. किसी को मार रहे हैं, कि अरे भईया ये मर गया.
किसी को कहते हैं कि ये गरीब है, तो उसको वोट नहीं देंगे, और ये सब लाख लोगों का वोट काटा है. ये मदद करने के लिए वो पूरा का पूरा दान आपसे चोरी करेंगे. आपको रोजगार न मिले. आपकी जमीनों के मुकाबले ये चाहते हैं. जो भी कंपनी चाहते हैं, ले जाते हैं, और अब जो आपका हक है. जो आपको संविधान देता है. जो आखिरी चीज बची है गरीबों के हाथ में वोट. वो भी आपके हाथ से वो छीनने की कोशिश कर रहे हैं, और खुलेआम बिना डरे हुए इलेक्शन कमिशन के लोग कहते हैं कि हां हम करेंगे. हम वोटर काटेंगे, हम वोटर जोड़ेंगे, और हम आपको बताएंगे नहीं. हम आपको वोटर लिस्ट नहीं दिखाएंगे, क्या कर लोगे. मैं आपको बताता हूं क्या कर लेंगे.
आप देखना, जनता की शक्ति हम दिखाने जा रहे हैं. बिहार की शक्ति हम आपको दिखाने जा रहे हैं, और मोदी जी, अमित शाह जी और इलेक्शन कमिशन के लोग ये समझ लो. ना आपसे डरता हूं, ना तेजस्वी यादव, ना बिहार, और सच्चाई भाइयों और बहनों ये वोट चोरी की सच्चाई गारंटी करके दे रहा हूं. जो मैं कह देता हूं, छोड़ता नहीं हूं. मैं गारंटी करके दे रहा हूं. वोट चोरी की सच्चाई हिंदुस्तान के हर नागरिक के सामने, आंखों के सामने हम रख देंगे.
भाइयों और बहनों रात का समय है. आप देखिए यहां पे सरकार ने, देखिए, देखिए. बिहार की जनता की दम देखिए. यहां तक पुलिस वालों ने क्या किया? यहां पर हमारी वी.आई.पी. का बैरिकेड लगा दिया. लगाया ना, मगर हम सीधा आकर बैठ गए, कि सब लोग आ जाओ. पुलिस वाले है गए, और हम स्टेज पर आ गए. ये है आपकी शक्ति. ये है बिहार की शक्ति और आपने देश को रास्ता दिखाया है, भूलो मत. जब अंग्रेजों की लड़ाई भी आप लड़े थे. आप फिर से, इन्हीं लोगों से लड़ना है. वोट का जो अधिकार है. उसके लिए लड़ना है. संविधान के लिए लड़ना है. आप सबका दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद.
रात का समय है. आप सभी यहां आए. इंडिया गठबंधन के जो नेता है. तेजस्वी जी हैं, बाकी नेता हैं. उनका मैं धन्यवाद करता हूं. नमस्कार, जय हिंद, जय बिहार. ज्ञात हो कि कांग्रेस के वरीय नेता माननीय राहुल गांधी के साथ इंडिया गठबंधन में शामिल सभी नेताओं की यह वोटर अधिकार यात्रा शाहाबाद प्रक्षेत्र स्थित सासाराम से रविवार दिनांक – 17 अगस्त 2025 को प्रारंभ कर मगध प्रमंडल अंतर्गत पड़ने वाली औरंगाबाद जिला तथा गया जिला में भी दो दिनों के लिए यात्रा निकाली गई थी. जो संपन्न हो गया.
-अजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट.