राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा: 17-18 अगस्त को औरंगाबाद-गया का पूरा कार्यक्रम

Share this News

औरंगाबाद (बिहार) : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं कुटुंबा विधायक राजेश कुमार (राजेश राम) ने 14 अगस्त 2025 को औरंगाबाद कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की। उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 अगस्त 2025 को “वोटर अधिकार यात्रा” के तहत शाहाबाद प्रक्षेत्र के सासाराम और मगध प्रक्षेत्र के औरंगाबाद जिला में पहुँचेंगे।

राहुल गांधी की यात्रा रविवार, 17 अगस्त को सासाराम स्थित रेलवे स्टेडियम से प्रारंभ होगी। संध्या 4:00 बजे थाना चौक से डेहरी ऑन सोन बाजार, काराकाट, रोहतास होते हुए पाली रोड से नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के बारुण पहुँचेंगे और औरंगाबाद शहर आएँगे। शाम 7:30 बजे रमेश चौक पर जनसभा के बाद रात्रि विश्राम कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के बभंडीह स्पोर्ट्स ग्राउंड में होगा।

सोमवार, 18 अगस्त को सुबह 8:00 बजे यात्रा अंबा-कुटुंबा-देव रोड से प्रारंभ होगी। तेलहारा, पातालगंगा होते हुए भगवान भास्कर के विश्वप्रसिद्ध देव सूर्य मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद शिवगंज, वार बाजार, रफीगंज ब्लॉक रोड, डबुर और गुरारू से गुजरेंगे। संध्या 4:00 बजे गुरारू बगडीहा मोड से अहियापुर रोड, दाउदनगर-गया रोड, पंचानपुर, केवाली होते हुए शाम 7:30 बजे ख़लीस पार्क, गया पहुँचेंगे। रात्रि विश्राम रसलपुर क्रिकेट ग्राउंड, गया में होगा।

इस प्रेस वार्ता में औरंगाबाद सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, जिला परिषद सदस्य देव दक्षिणी, कांग्रेस नेत्री गायत्री देवी, रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव सहित धीरेंद्र कुमार सिंह, चुलबुल सिंह, बबलू सिंह, तुलसी यादव, विकास सिंह, आशुतोष सिंह, धर्मेंद्र पासवान, नरेश पाण्डेय, प्रदीप सिंह, इरफान अंसारी, जुल्फिकार हैदर, लव पाण्डेय, नीरज सिंह, मृत्युंजय सिंह, राकेश कुमार सिंह (पप्पू सिंह), अरविंद शर्मा, शैलेंद्र दुबे, रशिद अली खान और राजेश कुमार के निजी सहायक रामपति राम उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *