राहुल गांधी व तेजस्वी यादव का देव सूर्य मंदिर दर्शन, समर्थकों में भारी उत्साह

Share this News

सोमवार, 18 अगस्त 2025 : कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के बभंडीह, जो कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का क्षेत्र है, वहां से कांग्रेस के वरीय नेता राहुल गांधी, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, सीपीआई (एमएल) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी, और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ राजेश राम ने अंबा–देव पथ होते हुए कजपा, जीवा बिगहा, पातालगंगा बाईपास से होते हुए देव सूर्य मंदिर में दर्शन-पूजन किया।

इस दौरान सुरक्षा में तैनात एसपीजी का एक जवान घायल भी हो गया। वहीं, जीवा बिगहा मेन रोड पर खड़े समर्थकों का कहना था कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने वहां मौजूद लोगों को नजरअंदाज किया और बिना रुके आगे बढ़ गए। नेताओं की गाड़ियों ने वहां रुकने की जरूरत नहीं समझी, जिससे स्थानीय जनता में निराशा देखी गई। लोगों ने इसे “वोटर अधिकार यात्रा” के नाम पर औपचारिक यात्रा बताया।

इसी संदर्भ में कुछ लोगों ने कहा कि पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बीते दिनों जीवा बिगहा में जनता से हाथ मिलाकर, गले लगाकर आत्मीयता दिखाई थी, जो इन नेताओं से कहीं बेहतर अनुभव था।

देव सूर्य मंदिर से निकलने के बाद सभी नेता देव मोड़, शिवगंज, वार, ऊंचौली होते हुए रफीगंज नगर पंचायत पहुंचे। इसके बाद गया जिला अंतर्गत डबूर, गुरारू, बगडीहा मोड़, अहियापुर रोड होते हुए दाउदनगर–गया रोड, फिर पंचानपुर, केवाली होते हुए शाम 7:30 बजे खलीस पार्क, गया के लिए प्रस्थान किया। रात के विश्राम के लिए गया–नवादा रोड पर रसलपुर क्रिकेट ग्राउंड के पास रुकने की योजना बनाई गई।

औरंगाबाद (बिहार) से:
अजय कुमार पांडेय के साथ अनिल कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *