गया जी (बिहार) : देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, लोकप्रिय नेता, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष, इंडिया गठबंधन के महानायक राहुल गांधी तथा उनके साथ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजद के सर्वमान्य नेता तेजस्वी यादव के पूर्व प्रस्तावित वोटर अधिकार यात्रा गया जिला में 18 अगस्त को दोपहर 12 : 00 बजे गुरारू प्रखंड के इस्माइलपूर रेल्वे स्टेशन के पास डबुर गांव पहुंचेगा, जहां भोजना अवकाश के उपरांत फिर गुरारु के बगडीहा से शाम 4 : 00 बजे यात्रा शुरू होगी, जो गरजुबीघा, सोनडीहा, अमरा, खैरा, सियाडीह मोड़, आहीयापुर, पंचांनपूर, नेपा, टेपा, केंद्रीय विश्वविद्यालय, जामुने, कुजाप, कुजापी, देल्हा, मिर्जाग़ालिब कॉलेज होते खालीस पार्क तीनमुहाने पर विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे, तथा वहां से मानपूर प्रखंड स्थित रसलपूर क्रिकेट मैदान में रात्री विश्राम करेंगे।
उक्त जानकारी कांग्रेस के विजय कुमार मिट्ठू मीडिया से बातचीत के दौरान आगे कहा कि दूसरे दिन 19 अगस्त 2025 को सुबह 6: 30 बजे यात्रा के लिए निकल कर कइया,भीनडस, ऐ रू, होते पूनावा हनुमान मंदिर के पास से यात्रा शुरू होगा जो वजीरगंज अंचल कार्यालय, मीरगंज के पास से वजीरगंज होते तुंगी, जामुआवाँ होते दोपहर में नवादा जिला में प्रवेश कर जायेंगे।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, बैजू प्रसाद, बाबु लाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, विपिन बिहारी सिन्हा, बाल्मीकि प्रसाद, प्रो मुद्रिका सिंह नायक, रामचंद्र पासवान, डॉ शशि शेखर सिंह, रामाश्रय सिंह, रंजीत सिंह, सतीश सिंह, कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनके साथ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ-साथ वोटर अधिकार यात्रा का दो दिनों के गयाजी जिला में कार्यक्रम से गयाजी के आमजनों में भारी खुशी है, तथा गयाजीवासी नेता द्वय से गयाजी जिला के कई सालों से केंद्र एवं राज्य सरकारों की अनदेखी से लंबित योजना तथा कई मागें पूरा कराने हेतु जगह-जगह आवाज बुलंद करते हुए केंद्रीय विश्वविद्यालय, दरियापूर, पंचांपूर, टिकारी के पास विश्वविद्यालय संबंधित मांगों की लिए राहुल गांधी, तेजस्वी यादव को 18 अगस्त 2025 को शाम 5 :00 बजे वहां से गुजरने पर ज्ञापन देकर केंद्रीय विश्वविद्यालय का नामकरण विष्णु बुद्ध केंद्रीय विश्वविद्यालय करने तथा इसके विशाल परिसर में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की मांग को लेकर गुहार लगायी जायेगी, तथा शाम 7 :00 बजे खालीस पार्क के पास राज्य के वित्त रहित अनुदानित शिक्षण संस्थानों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्माचारियों द्वारा अनुदान के बदले वेतनमान हेतु गुहार लगा कर नेता द्वय को ज्ञापन देंगे।
गयाजी शहर को देश के स्मार्ट शहरों की सूची में शामिल कराने तथा विश्व प्रसिद्ध मेला को अंतर्राष्ट्रीय मेला भी घोषित कराने की गुहार लगाई जाएगी। दूसरे दिन 19 अगस्त 2025 को गया नवादा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऐरू गांव के पास सुबह 7: 00 बजे हज़ारों-हज़ार की संख्या में स्थानीय लोग नेता द्वय राहुल गांधी, तेजस्वी यादव का स्वागत कर उन्हें 17 वर्ष से शिलान्यास किया हुआ ऐरू स्टील प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कराने का गुहार लगायेंगे।
नेताओ ने गयाजी जिला के सभी देवतुल्य जनमानस से आग्रह किया कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव के 18 – 19 अगस्त के प्रस्तावित वोटर अधिकार यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर जिला के लंबित योजनाओं को पूरा कराने हेतु आवाज बुलंद करे।
रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.