गया जी (बिहार) : टिकारी विधानसभा क्षेत्र से राजद पार्टी का भावी उम्मीदवार के रूप में डॉक्टर राजेश कुमार उर्फ मुन्ना राज चंद्रवंशी ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान दावा ठोकते हुए कहा है कि कई वर्षों से राजद पार्टी का सच्चा सिपाही के रूप में सेवा किया हूं.
ऐसी स्थिति में राजद पार्टी सुप्रीमो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का टिकारी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी का घोषणा मेरे पक्ष में जरूर करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मैंने टिकारी विधानसभा क्षेत्र की जनता को हर तरह की सेवा किया हूं. जिसका परिणाम भी मुझे मिला है.
उन्होंने आगे कहा कि टिकारीवासियो ने नगर परिषद सदस्य के रूप में सेवा करने का अवसर दिया. फिर मुझे नगर पंचायत अध्यक्ष बनाया. उन्होंने आगे कहा कि मैं जात-पात से ऊपर उठकर समाज की सेवा किया हूं जिसका परिणाम है कि सभी जाति धर्म के लोगों ने मुझे समर्थन देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचाया.
इस बार टिकारीवासियो ने राजद सुप्रीमो से आग्रह किया है कि डॉ राजेश कुमार उर्फ मुन्ना राज चंद्रवंशी को टिकारी विधानसभा क्षेत्र का राजद पार्टी का उम्मीदवार के रूप में घोषणा करती है तो आगामी विधानसभा चुनाव 2025 का राजद पार्टी का विजय सुनिश्चित है. बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का अभी घोषणा करने के लिए कई माह बाकी है. परंतु अभी से ही राजनीतिक सरगमियां जोरों पर है. चाय दुकान, पान दुकान से लेकर चौक चौराहों पर उम्मीदवार बनने की होड़ की चर्चाएं जारी है.
अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का टिकारी विधानसभा सीट से किन-किन पार्टी की प्रत्याशी कौन बनेगा, यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन जिस प्रकार से राजनीतिक सरगमिया परवान पर चढ़ने लगी है जिससे कई राजनीति पार्टी के लोगों की नींद भी हराम हो चुका है. ऐसे तो डॉक्टर राजेश कुमार उर्फ मुन्ना राज चंद्रवंशी कई बार राष्ट्रीय पार्टी का टिकट का उम्मीदवार भी बने, लेकिन इन्हें कामयाबी सफलता हाथ नहीं लग सका.
हालांकि इस बार जनता ने एक बार डॉक्टर राजेश कुमार उर्फ मुन्ना राज चंद्रवंशी को टिकारी विधानसभा क्षेत्र से राजद पार्टी का प्रत्याशी बनाने की मांग राजद सुप्रीमो से किया है. अब देखना है कि राजद सुप्रीमो मोहर लगा पाते हैं या नहीं या तो आने वाला वक्त बताएगा. लेकिन डॉ राजेश कुमार उर्फ मुन्ना राज चंद्रवंशी का समर्थक हर मोर्चे पर संघर्ष के लिए पूरी तरह से कटिबंध है.
रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.