शनिवार, 30 अगस्त 2025 को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में गंतव्य संस्थान दिल्ली, अध्यक्ष डॉ अरविंद त्यागी जी द्वारा आयोजित भव्य साहित्यिक समारोह में साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु डॉ नीलम बावरा मन को “राष्ट्रीय स्त्री शक्ति सम्मान” से अलंकृत किया गया।
1039 प्रतिभागियों में से चयनित 62 प्रतिभाशाली महिलाओं में इनका नाम शामिल हुआ। देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के पुत्र माननीय श्री सुनील शास्त्री जी (पूर्व सांसद एवं मंत्री), श्री मंगतराम सिंघल जी (पूर्व विधायक एवं मंत्री), श्री संजीव पटजोशी (आईपीएस अधिकारी) और अन्य गणमान्य विभूतियों के कर कमलों से मिला सम्मान।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री सुनील शास्त्री जी (पूर्व सांसद एवं मंत्री) ने की। विशेष अतिथि माननीय श्री अजेन्द्र सिंह लोधी (सांसद लोकसभा) और अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने इस समारोह की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में अनेक सुप्रसिद्ध साहित्यकारों, विद्वानों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति भी रही।
सम्मान प्राप्त करने के पश्चात डॉ नीलम बावरा मन ने आयोजकों और सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—
“यह सम्मान मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। यह मुझे साहित्य साधना में और अधिक निष्ठा से आगे बढ़ने की शक्ति देगा।”
गौर तलब है कि नीलम जी एक मीडिया प्रोफेशनल रह चुकी हैं। देश के सुप्रसिद्ध मीडिया ग्रुप, इंडिया टुडे में 26 वर्षों तक कार्यरत रहने के बाद डॉ नीलम बावरा मन ने बहुत कम समय में साहित्य सुधियों में न केवल अपनी पहचान बनाई अपितु देश के वरिष्ठ और सुप्रसिद्ध साहित्यकारों से अपने लेखन की प्रशंसा भी पाई।
कार्यक्रम उत्साह एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ।