पटना (बिहार): सनातन संस्कृति रक्षा दल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 मे सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.
उन्होंने कहा कि उक्त मामले को लेकर एक बैठक आहूत किया गया. जिसमें बिहार के विकास एवं चुनावी मुद्दा पर विस्तार पूर्वक परिचर्चा की गई. बताते चलें कि सम्राट मिश्रा को सनातन संस्कृति रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई.
वही सम्राट मिश्रा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम गुरु चरण दास जी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय ने मुझ पर भरोसा जताया है और मेरे कंधों पर बहुत बड़ी जवाबदेही दी है, मैं पूरी निष्ठा के साथ अपनी पद की गरिमा रखते हुए सनातन संस्कृति रक्षा दल का दायित्व निभाऊंगा.
सम्राट मिश्रा ने कहा आगे कहा कि सनातन संस्कृति रक्षा दल बिहार के करीब-करीब सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और राज्य के विकास के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि जिस मुद्दे पर परिचर्चा की गई है जिनमें मुख्य रूप से:
बिहार का विकास: राज्य के विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने का संकल्प लिया गया है.
शिक्षा और स्वास्थ्य: इन क्षेत्रों में सुधार के लिए काम करने की आवश्यकता है.
आर्थिक विकास*: राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए उद्योगों और व्यवसायों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है.
सांस्कृतिक विरासत*: बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देने की आवश्यकता है मुख्य रूप से शामिल है. उन्होंने कहा कि सम्राट मिश्रा के नेतृत्व में सनातन संस्कृति रक्षा दल बिहार के विकास के लिए काम करने का प्रयास करेगा.
इस अवसर पर बिहार वासियों को बधाई देते हुए सम्राट मिश्रा ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. बैठक के दौरान उपस्थित होने वालों में सुनील कुमार मिश्रा सहित सैकड़ो लोगों का नाम शामिल है.
रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.