गया जी (बिहार) : महान शिक्षाविद,दार्शनिक, कुलपति से राष्ट्रपति तक के पद को सुशोभित करने वाले सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 136 वीं जयंती गया के स्थानीय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में मनाई गई.
सर्वप्रथम सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण के पाश्चात्य उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया.
जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रोफेसर विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि आज सम्पूर्ण देश में महान शिक्षाविद, पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाइ जा रही है. आज जरूरत है, राष्ट्र के सभी शिक्षकों को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बताये रास्ते पर चल कर देश में शिक्षा के अलख को प्रचारित- प्रसारित करने की.
डॉ अरविंद कुमार ने कहा की आज बिहार में वित्त रहित अनुदानित शिक्षण संस्थानों के हज़ारों- हज़ार शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को खाने और परिवार के भरण पोषण के लिए लाले पड़े हैं, जो बिहार के शिक्षा के लिए अभिशाप है.
कार्यक्रम को गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह कैलाश यादव, राम प्रमोद सिंह, सौरभ कुमार, विक्की शर्मा, शिव कुमार चौरसिया, प्रद्युम्न दुबे, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, विपिन बिहारी सिन्हा, आदि ने संबोधित किया.
रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.