औरंगाबाद: (बिहार) औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह के जिला मीडिया प्रभारी, मितेंद्र कुमार सिंह ने संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया है, कि ओबरा प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाली कारा बाजार में युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष, फहीम अंसारी द्वारा हजारों महिलाओं को बुलाकर फ्रॉड तथा फर्जी तरीके से माई – बहन योजना के नाम पर 2,500 रुपया देने के लिए फॉर्म भरवाया जा रहा था.
तब इस बात की जानकारी जैसे ही भाजपा के पूर्व सांसद, माननीय सुशील कुमार सिंह को मिली, तो मौके पर जाकर उपस्थित महिलाओं को सभी बातों से अवगत कराया, और सभी लोगों को इस फ्रॉड से बचने के लिए कहा कि यह बिल्कुल ही गलत है. इससे आप लोग बचिए.
इस मौके पर उपस्थित महिलाओं ने कहा है, कि हम लोगों को बोला गया है कि आप लोग राजद को वोट दीजिएगा, तो 2,500 दिया जाएगा.
अंत में औरंगाबाद जिला के भाजपा जिला मीडिया प्रभारी, मितेंद्र कुमार सिंह ने संवाददाता को सोशल – मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है, कि इस मौके पर भाजपा के पूर्व सांसद, सुशील कुमार सिंह का ओबरा थाना प्रभारी से भी बात हुआ है. महिलाओं से फार्म भरवाने के एवज में पैसा भी लिया जा रहा था.
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.