अनुग्रह स्कूल की चंचल ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
औरंगाबाद (बिहार): जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” विषय पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता और “एक पत्र अभिभावक के नाम” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का समन्वयन विद्यालय के प्राचार्य, श्री उदय कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद के चेयरमैन श्री उदय गुप्ता, वार्ड आयुक्त सह अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, सिटी मैनेजर श्रीमती शिल्पी राज और विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। नगर परिषद के अध्यक्ष श्री उदय गुप्ता ने कहा, “बच्चों को आरंभ से ही स्वच्छता के मूल मंत्र को समझाना चाहिए। स्वच्छता के प्रति जागरूकता उन्हें स्वस्थ और सुरक्षित रखेगी।”
उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य श्री उदय कुमार सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा, “विद्यालय के विकास के प्रति उनका समर्पण सराहनीय है।”
वार्ड आयुक्त श्री अशोक कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक आह्वान पर आज सभी नागरिक स्वच्छता के अग्रदूत बन चुके हैं। स्वच्छता अब एक जनांदोलन का रूप ले चुका है।
सिटी मैनेजर श्रीमती शिल्पी राज ने इस अवसर पर जानकारी दी कि नगर विकास विभाग समाज के छोटे-छोटे स्तरों तक पहुंच कर स्वच्छता के लाभों के प्रति जागरूकता फैला रहा है और प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के प्रयास कर रहा है।
पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम इस प्रकार रहे:
प्रथम स्थान: चंचल
द्वितीय स्थान: गुनगुन
तृतीय स्थान: विराट
कार्यक्रम में नगर विकास विभाग से आदित्य कुमार, टाऊन प्लानर निकिता, शिक्षिका मंजु कुमारी, रीता कुमारी और अन्य दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद