एक पेड़ माँ के नाम अभियान से सुदृढ़ होगा पर्यावरणीय संतुलन.

Share this News

जिला कृषि पदाधिकारी व प्राचार्य के नेतृत्व में पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में लगे सत्तर पौधे.

औरंगाबाद (बिहार) : जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पौधारोपण महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यालय परिसर में सत्तर पौधे लगाए गए।इस अवसर पर जिले के जिला कृषि पदाधिकारी संदीप राज एवं जिला उद्यान पदाधिकारी श्रीकांत शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बच्चों को पौधारोपण की महत्ता एवं बिगड़ते पर्यावरणीय संकट को रेखांकित किए।

डीएओ ने बच्चों को विस्तार से पर्यावरण की संरक्षा के सूत्र बताएं और कहा कि अच्छा एवं स्वस्थ पर्यावरण ही सभ्यता को भोजन एवं खाद्यान्न उपलब्ध कराएगी। इसलिए बच्चे पृथ्वी को माता समझकर उसकी हरितिमा को आबाद रखने के संकल्प लें। कार्यक्रम में उपस्थित डिस्ट्रिक्ट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर ने बच्चों को बागवानी की आदत बचपन में ही डेवलप करने का सुझाव दिया।

साथ ही उन्होंने कृषि आधारित बेसिक ज्ञान प्राप्त करने को प्रेरित किया जो उन्हें पृथ्वी माता के प्रति सम्मान का भाव बढ़ाएगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने जिला उद्यान पदाधिकारी के प्रति आभार प्रकट करते हुए जानकारी दी कि उनके सहज अनुरोध पर उन्होंने विद्यालय को सत्तर फलदार वृक्ष तत्काल उपलब्ध कराएं जिससे बच्चों को सरकार के अभियान को पूरा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

एक पेड़ मां के नाम अभियान को देख रहीं पीरामल फाउंडेशन की डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर कृति ने भी बच्चों को संबोधित कर पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया एवं प्राचार्य के त्वरित तरीके से सत्तर पौधे लगवाने के सदप्रयास की भी भूरी भूरी प्रशंसा की।

इस अभियान की मास्टर ट्रेनर एवं विद्यालय की शिक्षिका मंजु कुमारी ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सभी ने समष्टि में धरा को संपोषित करने के लिए बड़े उत्साह से अनुग्रह स्कूल ममें आयोजित एक अर्थपूर्ण उत्सव में जमा हुए।

रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *