जिले में लगातार चल रहा वाहन जांच अभियान, हॉट स्पॉट चिंहित

Share this News

मुजफ्फरपुर: ( बिहार ) बढ़ती अपराधिक घटनाओं के मद्देनजर शहर में लगातार विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वरीय पुलिस अधीक्षक, ( एस.एस.पी. ) के निर्देश पर संबंधित थानेदारों को ऐसे जगहों को चिंहित करने को कहा गया था. जहां आम तौर पर अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. जिसमें लूट-पाट, छिनतई, मादक पदार्थों का धंधा, शराब का धंधा आदि शामिल है.

इसी के मद्देनजर कुल – 55 हॉट स्पॉट ज़ोन चिंहित किए गए हैं. शहर के एग्जिट प्वाइंट एवं वैसे जगह जो दूसरे जिलों को आपस में जोड़ती है. उस पर भी पुलिस की खास नजर है. इस सघन जांच अभियान में इंस्पेक्टर से लेकर डी.एस.पी. रैंक तक के अधिकारियों को भी लगाया गया है. जिसकी मोनीटरिंग स्वयं एस.एस.पी. कर रहे हैं.

जांच अभियान की विडियो फुटेज भी बनाने को कहा गया है, ताकि वरीय अधिकारीयों को भी मामले से अवगत कराया जा सके. कल भी यह अभियान पूरे शहर में चला. जिसमें करीब 70 वाहन चालकों का परिवहन नियमों के उलंघन मामले में चालान काटा गया. कोई भी गाड़ी जब्त नहीं की गई है, और ना ही कोई गिरफ्तारी हुई है. बड़ी कामर्शियल गाड़ियों की भी जांच की जा रही है.

निजी कार एवं छोटे ट्रांसपोर्ट वाहनों को भी चेक किया जा रहा है. शराब तस्करों पर भी पुलिस की नज़र है. गौरतलब हो कि बिहार में विधानसभा का चुनाव भी काफी नजदीक है. इसलिए वाहनों की जांच कर अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की पुलिस की यह मुहिम कई मामलों में खास अहमियत रखती है.

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय / गजनफर इकबाल.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *