विप्र फाउंडेशन द्वारा नव निर्मित “श्री परशुराम ज्ञानपीठ, जयपुर” का सेवाप्रण होगा : प्रदीप शर्मा

Share this News

रामगढ़ (झारखंड) : रामगढ़ विप्र फाउंडेशन की सोलह वर्षीय यात्रा का सबसे बेहतर प्रकल्प “सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च” निर्माण का स्वप्न साकार हुआ है। दिन शनिवार, 6 सितंबर 2025 को अपराह्न 3 बजे का वह अभिनव क्षण सन्निकट है, जब इस युगांतकारी संस्थान “श्री परशुराम ज्ञानपीठ, जयपुर” का सेवाप्रण होगा। श्री परशुराम ज्ञानपीठ का लोकार्पण राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय भजन लाल शर्मा जी के करकमलों से होना है।

विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा जी के मार्गदर्शन व वृहद प्रयासों से बेहद समाज हित में 60 हजार वर्गफुट में बने 6 मंजिला इमारत, इस “सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च” भवन में, समाज के युवाओं को शिक्षित, संस्कारित और राष्ट्रीयभक्त बनाना है। शिक्षा, अनुसंधान और समाज कल्याण के साथ-साथ कोचिंग क्लासेज, प्रतियोगिता परीक्षा मार्गदर्शन, वैदिक रिसर्च, कर्मकांड-यज्ञ प्रशिक्षण, रोजगारोन्मुख कौशल विकास, कन्या छात्रावास, लर्निंग सेंटर, ई-लाइब्रेरी, सभागार, अतिथि गृह आदि की सुलभ सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा जी ने इस वृहद पुनीत कार्य में सहयोगी व सहभागी सभी का आभार जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है। आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा जी, राष्ट्रीय संरक्षक धर्म नारायण जोशी जी, राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा जी सहित हज़ारों विप्र बंधु मौजूद रहेंगे एवं झारखंड से भी दर्जनों प्रदेश एवं अन्य पदाधिकारियों के आने की संभावना है। इस आशय की सूचना झारखंड प्रदेश अध्यक्ष जे. पी. शर्मा एवं झारखंड प्रदेश महामंत्री प्रदीप कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दी।

रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *