गया जी (बिहार) : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार, ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान को कांग्रेस कार्यकर्ता संपूर्ण गया जिला के गाँव-गाँव, घर-घर और जन-जन तक पहुँचाने में जुटे हुए हैं। यह अभियान 15 अक्टूबर 2025 तक लगातार चलाया जाएगा।
आज गया शहर के स्थानीय चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल प्रांगण में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा एक जनजागरण व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों नागरिकों ने भाग लेकर अपने हस्ताक्षर किए और अभियान को समर्थन दिया।
इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, गया जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील पासवान, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, उदय शंकर पालित, दामोदर गोस्वामी, भुवन राम, फरदिन खान, शिव कुमार चौरसिया, रूपेश चौधरी, सकलदेव यादव, बिंद्रा यादव, विनोद उपाध्याय, खिज़ीर हयात, मुन्ना मांझी आदि उपस्थित थे।
नेताओं ने बताया कि इस राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य है – घर-घर जाकर और सार्वजनिक जनसंपर्क के माध्यम से 5 करोड़ हस्ताक्षर एकत्र करना। अभियान की पूर्णता के पश्चात यह हस्ताक्षर महामहिम राष्ट्रपति और मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपे जाएंगे।
गया जिले के 24 प्रखंडों, 332 ग्राम पंचायतों, 208 नगर निकाय वार्डों और 3246 मतदान केंद्रों पर कांग्रेस के सभी सहयोगी संगठनों द्वारा अभियान को धरातल पर उतारा जाएगा। इनमें शामिल हैं –
कांग्रेस, युवा कांग्रेस, NSUI, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवा दल, INTUC, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, किसान प्रकोष्ठ, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अधिवक्ता प्रकोष्ठ, शिक्षा प्रकोष्ठ, व्यवसायिक प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ आदि।
इन सभी संगठनों के प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर के अध्यक्ष, नेता एवं कार्यकर्ता गयाजी के देवतुल्य जनमानस के साथ मिलकर इस हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
रिपोर्ट – विश्वनाथ आनंद.