पटना में 1 सितंबर को होगी इंडिया गठबंधन की विशाल सभा, गया जिले से हजारों की संख्या में लोग होंगे शामिल: कांग्रेस

Share this News

गया (बिहार): आगामी 1 सितंबर 2025 को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में वोटर अधिकार यात्रा का भव्य समापन एक विशाल सभा के रूप में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में गया जिले से हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे।

इस रैली में इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दल—कांग्रेस, राजद, सीपीआई, सीपीआई (एम), माले, वीआईपी पार्टी आदि के नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, शिव कुमार चौरसिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, एनएसयूआई अध्यक्ष नवनीत कुमार सिंह, सेवादल अध्यक्ष अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, किसान कांग्रेस के युगल किशोर सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. पिंकी कुमारी, अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान, इंटक के अजय कुमार सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ के विद्या शर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ. हामिद हुसैन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मोहम्मद कमर खान, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के रामानुज शर्मा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के बबलू कुमार विश्वकर्मा, पिछड़ा प्रकोष्ठ के राम सेवक कुशवाहा, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदीप शर्मा, असंगठित मजदूर प्रकोष्ठ के मुनि लाल यादव, युवा इंटक के टिंकू गिरी, एनआरआई प्रकोष्ठ के मोहम्मद ताजउद्दीन सहित जिले के सभी 24 प्रखंडों के अध्यक्ष इस रैली की तैयारी में लगे हुए हैं।

नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता और इंडिया गठबंधन के महानायक राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही वोटर अधिकार यात्रा का यह 11वां दिन है। इसमें बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित अन्य दलों के नेता, अध्यक्ष व कार्यकर्ता भी शामिल हैं। यह यात्रा 17 अगस्त को शुरू हुई थी और 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी। विशाल सभा को इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता संबोधित करेंगे।

नेताओं ने बताया कि जिले भर से लोग गाड़ियों और ट्रेनों से झंडा-बैनर लेकर “वोट चोर, सत्ता छोड़” के नारों के साथ पटना रवाना होंगे।

उन्होंने गया जिले के देवतुल्य आमजनों से अपील की है कि 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस वोटर अधिकार महारैली में भारी संख्या में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाएँ।

रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *