औरंगाबाद (बिहार), 17 अगस्त 2025 – जन्माष्टमी के दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माननीय राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के तहत औरंगाबाद पहुंचे। संध्या 6:55 बजे उन्होंने रमेश चौक पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान इंडिया गठबंधन के अन्य प्रमुख नेता जैसे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सीपीआईएमएल के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, और वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश साहनी भी मंच पर मौजूद रहे।
बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में जनता जनसभा में शामिल हुई। राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए मंच से पूछा – “कैसे हैं आप लोग? मूड कैसा है?” उन्होंने कहा कि यह यात्रा उन्होंने इसलिए शुरू की क्योंकि देश में कई लोगों को यह संदेह है कि चुनाव प्रक्रिया में घपला हो रहा है और कहीं ना कहीं वोट चोरी की जा रही है।
उन्होंने महाराष्ट्र के उदाहरण का जिक्र करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को जीत मिली, लेकिन महज चार महीने बाद हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने बाज़ी मार ली। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने चार महीनों में एक करोड़ नए वोट जोड़ दिए, और इन्हीं वोटों की बदौलत बीजेपी को जीत मिली।
कांग्रेस नेता ने यह भी बताया कि उन्होंने बंगलौर सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र में गहराई से जांच की, जहाँ वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी पाई गई। एक छोटे से घर में 50 अलग-अलग वोटरों के नाम, गलत पते, और डुप्लीकेट पहचान जैसे मामले सामने आए। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग ने उन्हें इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट और CCTV फुटेज देने से मना कर दिया, जो पारदर्शिता के खिलाफ है।

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग और सरकार मिलकर एस.आई.आर. नामक एक योजना के जरिए बिहार जैसे राज्यों में वोट चोरी को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया कि जब सीसीटीवी कानून बनाया गया, तो उसे बाद में बदला क्यों गया?
उन्होंने आरोप लगाया कि 2023 में एक ऐसा कानून बनाया गया जिससे चुनाव आयोग पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकती। उनका कहना था कि यह कानून केवल इसलिए लाया गया ताकि चुनाव आयोग बीजेपी की मदद करता रहे और किसी भी अदालत में उस पर केस न चल सके।
राहुल गांधी ने कहा कि अब इंडिया गठबंधन ने ठान लिया है कि बिहार में वोट की चोरी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि गरीबों के आखिरी अधिकार – वोट – को छीना जा रहा है और यह संविधान की हत्या है।
राहुल गांधी ने सभा के अंत में कहा, “जनता की शक्ति दिखाने का समय आ गया है। मोदी जी, अमित शाह जी और चुनाव आयोग को यह समझ लेना चाहिए कि हम डरने वाले नहीं हैं।” उन्होंने बिहार की जनता को संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जागरूक रहने का आह्वान किया।
ज्ञात हो कि यह वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू होकर औरंगाबाद और गया में दो दिनों तक चली और सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.