भारत के वैश्विक व्यापार परिदृश्य के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है। एच.ई. जीनत कुरैशी ने इतिहास रचते हुए काँच की छत को तोड़ दिया है- वह पहली भारतीय महिला बनी हैं जिन्हें एक अंतरराष्ट्रीय चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अंतर्गत जीसीसी-इंडिया ट्रेड कमिश्नर की उपाध ि दी गई है।
उनकी यह नियुक्ति लग्ज़री डिप्लोमेसी में एक नए अध्याय की शुरुआत है, जहा वह उच्च-स्तरीय वाणिज्य, सांस्कृतिक आदान- प्रदान और द्विपक्षीय सहयोग के केंद्र मे खड़ी हैं।

भारत में शानदार स्वागत:
दुबई से पहली बार भारत आने पर, दिल्ली एयरपोर्ट पर जीनत कुरैशी का भव्य स्वागत हुआ। परिजनों, मीडिया, प्रशंसकों और आधिकारिक प्रतिनिधियो ने उनका गर्मजोशी से स्वागत कर उन्हें भारत की उपलब्धि और गर्व का प्रतीक बताया। यह पल न केवल उनके करियर की उपलब्धि था, बल्कि भारत मे महिला नेतृत्व की प्रगति का उत्सव भी।