आई.एम.ए. हॉल में आयोजित नव संकल्प महासभा की बैठक में बोले लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह

Share this News

औरंगाबाद: ( बिहार ) जिला मुख्यालय स्थित आई.एम.ए. हॉल में आयोजित बैठक के दौरान मंच से संबोधित करते हुए रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी / वर्तमान लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि आगामी 8 जून 2025 को पार्टी की ओर से जो आरा के रमना मैदान में नव संकल्प महासभा का आयोजन किया गया है.

इसमें 33 विधानसभा क्षेत्र के लोगों को वहां विशेष रूप से आरा में उपस्थित होना है. जिसमें औरंगाबाद जिला के काराकाट लोकसभा क्षेत्र की तीन विधानसभा ओबरा, गोह तथा नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता वहां विशेष रुप से पहुंचेंगे ही. लेकिन हमारी पार्टी की रैली जो आरा में है.  उसमें हमारे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, चिराग पासवान जी का आदेश है, और हम सभी उनके सच्चे सिपाही हैं. इसके नाते हम सभी को 8 तारीख को आरा चलना है, और वहां से संदेश पूरे बिहार में ही नहीं, पूरे भारतवर्ष में देना है, कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रीमान चिराग पासवान जी की लोकप्रियता सिर्फ बिहार में ही नहीं, पूरे भारतवर्ष में है, और इस नव संकल्प महासभा से वहां पर पूरे भारतवर्ष में संदेश देना है, कि हमारे नेता के सामने कोई भी नेता का कद छोटा है, और जो जनाधार है हमारा. वो उस आरा के संकल्प महासभा से  एक संदेश हम लोग पूरे बिहार में देने का काम करेंगे. वो ताकत आप लोग हैं, और आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में उस दिन तैयारी करेंगे. सभी व्यवस्था आप लोगों को जाने का, हम लोगों के तरफ से किया जाएगा. विशेष कर तीन विधानसभा क्षेत्र के जो – जो पूर्व प्रत्याशी रहे हैं.  नया जो प्रत्याशी रहे हैं. सब कोई अपना – अपना तरफ से इस संकल्प महासभा में अपनी तैयारी रखेंगे, और हम सब आरा पहुंचेंगे 8 तारीख को, और इसीलिए आज नव संकल्प महासभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

इसी कार्यक्रम में हमारे प्रदेश के पदाधिकारी गण आकर के, आप लोगों के बीच में वार्ता करेंगे. मैं आप लोगों से क्षमा चाहूंगा. जो मंचासिन हमारे सभी पदाधिकारी हैं. ये कार्यक्रम हमारे अध्यक्ष जी के द्वारा एक दिन पहले बताया गया, कि प्रदेश के सभी पदाधिकारी आ रहे हैं, और चार दिन पहले से ही हमारा प्रोग्राम हमारे रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के बौर पंचायत में पांच जगहों पर, जनता लोग बैठकर हमारा इंतजार कर रहे हैं. इसलिए मैं आप सबों से क्षमा चाहूंगा, कि मैं उनसे मिल करके फिर इस सभा में आऊंगा, और आप सबों का जो आदेश रहेगा.  पार्टी हमारे लिए शिरोधार्य है. जैसा भी आप लोग फैसला करेंगे. सभी तरह से हमें फैसला मान्य है, और मैं आप लोगों से इजाजत लेकर के, प्रदेश के सभी पदाधिकारियों से आदेश लेकर के डेढ़ – दो घंटा के लिए यहां से अनुपस्थित हो रहा हूं, और हमें इजाजत देने का आप लोग काम करेंगे, जय हिंद, जय औरंगाबाद, जय लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ).

Report : अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *