दिल्ली की ‘हाउस ऑफ लॉयल्टी एंड ट्रैवल्स रिलेशनशिप प्राइवेट लिमिटेड’ पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप, मालिकों रवी दाधीच और शिवांक गुप्ता पर सवाल.

House of loyalty travel relationship pvt ltd
Share this News

नई दिल्ली, 22 सितंबर 2025: दिल्ली की ‘हाउस ऑफ लॉयल्टी एंड ट्रैवल्स रिलेशनशिप प्राइवेट लिमिटेड’ (HOLTR) पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों ने उपभोक्ताओं का ध्यान खींचा है। कंपनी के डायरेक्टर्स रवी दाधीच और शिवांक गुप्ता के नेतृत्व में संचालित यह कंपनी कथित तौर पर ग्राहकों से मोटी रकम वसूलकर वादे पूरे नहीं कर रही। दर्जनों शिकायतों में कंपनी के कर्मचारी राहुल का नाम बार-बार सामने आ रहा है, जो ग्राहकों को आकर्षक ऑफर देकर फंसाने का मुख्य चेहरा बताया जा रहा है। हमारी न्यूज वेबसाइट ने इस मामले की पड़ताल की, जो उपभोक्ताओं के लिए चेतावनी है। HOLTR, जो 28 नवंबर 2019 को रजिस्टर्ड हुई (CIN: U74999DL2019PTC358144), पांच सितारा होटलों जैसे प्राइड प्लाजा और होटल उमराव की सदस्यता के नाम पर ग्राहकों को लुभाती है। इसका रजिस्टर्ड ऑफिस जनकपुरी, नई दिल्ली में है। उपभोक्ता फोरम जैसे consumercomplaints.in पर दर्ज शिकायतों के अनुसार, कंपनी ने सैकड़ों ग्राहकों से 12,000 से 25,000 रुपये की मेंबरशिप फीस ली, लेकिन वादा किया गया ‘लॉयल्टी किट’—होटल बुकिंग, डिस्काउंट वाउचर, और ट्रैवल बेनिफिट्स—कभी डिलीवर नहीं किया। एक शिकायतकर्ता ने बताया, “राहुल और शिवांक गुप्ता ने प्राइड प्लाजा की मेंबरशिप के लिए 12,500 रुपये लिए, लेकिन अब न फोन उठाते हैं, न जवाब देते हैं।”रवी दाधीच और शिवांक गुप्ता, कंपनी के फाउंडिंग डायरेक्टर्स, पर अब सवाल उठ रहे हैं। MCA रिकॉर्ड्स के अनुसार, रवी दाधीच अन्य कंपनियों में भी डायरेक्टर हैं, जबकि शिवांक गुप्ता का नाम शिकायतों में मैनेजर और सेल्स हैंडलर के रूप में आता है। एक रिटायर्ड कर्नल ने 23 जून 2023 को 12,500 रुपये का पेमेंट किया, लेकिन मैनेजर जॉली जस्थोल और राहुल ने संपर्क तोड़ लिया। एक अन्य पीड़ित ने कहा, “राहुल ने फोन पर लुभाया, लेकिन शिवांक गुप्ता ने बाद में कोई जवाब नहीं दिया। यह कंपनी पूरी तरह फ्रॉड है।” राहुल, जो सेल्स एक्जीक्यूटिव है, कमीशन-बेस्ड जॉब के तहत काम करता है, जैसा कि Indeed.com पर कंपनी के जॉब प्रोफाइल्स से पता चलता है। शिकायतें बताती हैं कि HOLTR ने कोविड के बाद ट्रैवल बूम का फायदा उठाया। नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन (NCH) के आंकड़े दिखाते हैं कि ट्रैवल सेक्टर में फ्रॉड की शिकायतें 2023 से 40% बढ़ी हैं। रवी दाधीच और शिवांक गुप्ता की अगुआई वाली यह कंपनी छोटे पैमाने की है, लेकिन इसका दायरा सैकड़ों पीड़ितों तक फैला है। एक शिकायतकर्ता ने कहा, “यह ‘हाउस ऑफ डिस्लॉयल्टी’ है। राहुल जैसे कर्मचारी पैसे लूटते हैं, और मालिक बचाते हैं। “कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि यह धारा 420 (धोखाधड़ी) और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत अपराध है। NCH के एक अधिकारी ने कहा, “हम ऐसी कंपनियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। पीड़ित FIR दर्ज करें। ” HOLTR से संपर्क की कोशिश नाकाम रही। उपभोक्ताओं से अपील है कि रवी दाधीच, शिवांक गुप्ता, या राहुल जैसे नामों पर भरोसा करने से पहले कंपनी की वैधता जांचें। NCH (1915) पर शिकायत दर्ज करें।

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *