प्रयागराज स्थित दशाश्वमेघ घाट घाट पर सावन के आगमन एवं कांवरियों का स्वागत दुकान जी जल पात्र पहनकर करेंगे

Share this News

प्रयागराज: ( उत्तर प्रदेश ) प्रयागराज की तपो पावन भूमी पर जहां ब्रह्मा जी ने दशाश्वमेघ यज्ञ किया था! वही दशाश्वमेध घाट पर सावन के आगमन का तथा आने वाले कावरियों का स्वागत प्रयागराज के रहने वाले दुकान जी जल पात्र पहन कर उनके आगमन की तैयारी मे लग गए हैं, कि उनको किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो!

इसके लिए शासन – प्रशासन के साथ पुरे मुस्तैदी, जिम्मेदारी के साथ सिविल डिफेंस की पूरी टीम दारागंज घाट, रेलवे स्टेशन, शास्त्री ब्रिज, मोरी पर अपनी डियुटी बखुबी सुबह, दोपहर, शाम, रात अलग – अलग स्थानो पर पारी-पारी, जिम्मेदारी के साथ निभायेगे! पुलिस – प्रशासन का भी पूरा सहयोग कर आने वाले कांवरियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो!

इसके लिए अपनी जिम्मेदारी के साथ डियुटी निभायेगे! वही श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दुकान जी आने वाले कांवरियों को घाट को साफ-स्वच्छ बनाये रखने हेतु एवं पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए भी जागरुक करेंगे, तथा माँ गंगा को प्रदूषण से बचाये रखने हेतु गंगा नदी में माला – फूल न डाले! इसके लिये श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट की टीम के साथ जागरुक करने का एक अभियान के तहत घाट को साफ-स्वच्छ बनाये रखने हेतु भी अपिल करेगे! खुले स्थान पर मल – मूत्र न करें! जगह – जगह पर नगर निगम के स्वचालित शौचालय का प्रयोग करेगे!

सिविल डिफेंस के स्वयसेवक भक्तो को गंगा मे लगे बैरियर के इधर ही स्नान करने की अपील कर उन्हे सकुशल स्नान करने को कहेगे, और अपने सामान की सुरक्षा स्वय करें! जेब कतरो से सावधान रहे! अनजान व्यक्ति को सामान दिखाकर स्नान न करें! इसके लिए भी अपिल करेगे! यह जानकारी सिविल डिफेंस के डिप्टी डिवीजनल वार्डन दुकान जी ने ही संवाददाता को दिया है!

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *