उद्योग भवन दिल्ली में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल दिल्ली प्रदेश द्वारा व्यापारी एवम उधमी सम्मेलन में वोकल फार लोकल शपथ कार्यक्रम जिसका आयोजन 1 अगस्त को होटल ला , मंगोलपुरी में किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि श्री सुनील सिंघी जी (चेयरमैन – राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और सभी व्यापारी बंधुओं को शपथ दिलवाएंगे।
आज दिल्ली प्रदेश के पदाधिकारियों ने श्री सुनील सिंघवी जी को आमंत्रित किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। उनसे व्यापारियों से सम्बन्धित कई विषयों पर चर्चा भी हुई एवं भविष्य की कई योजनाओं पर भी चर्चा हुई।
प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय चेयरमैन श्री बाल किशन अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री जगदीश बेरीवाल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रामगोपाल गोयल, उपाध्यक्ष श्री जगदीश मोदी, दिल्ली प्रदेश प्रधान श्री नवीन गर्ग, वरिष्ठ महामंत्री श्री मुनीष बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संजीव मित्तल, कोषाध्यक्ष श्री नितिन अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री गिरीश मित्तल, श्री महावीर गोयल, श्री विपिन अग्रवाल सम्मिलित हुए।