आगामी 18 जुलाई 2025 को बहुजन समाज पार्टी औरंगाबाद जिला के तत्वाधान में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का किया जाएगा आयोजन.

Share this News

औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आगामी 28 जुलाई 2025 दिन शुक्रवार समय 10:30 बजे दिन से सूर्य मंदिर विवाह मंडप आद्री नदी के किनारे औरंगाबाद में किया जाएगा. जिसका मुख्य अतिथि माननीय एड सुरेश राव केंद्रीय प्रदेश प्रभारी बहुजन समाज पार्टी बिहार, विशिष्ट अतिथि माननीय ई0 सुनेश कुमार मुख्य जॉन इंचार्ज-2 बिहार, एवं सम्मानित अतिथि माननीय मनोज राम जिला प्रभारी बहुजन समाज पार्टी औरंगाबाद, माननीय दिलकेश्वर राम जिला प्रभारी बहुजन समाज पार्टी औरंगाबाद मोहम्मद अखलाख खा जिला परिषद प्रतिनिधि हसपुरा औरंगाबाद एवं माननीय कृष्णा पासवान पूर्व प्रत्याशी विधानसभा कुटुंबा होंगे.

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय वीरेंद्र राम( पासवान) जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी औरंगाबाद होंगे. तथा अतिथि माननीय मोहम्मद खुर्शीद आलम जिला उपाध्यक्ष ,माननीय नागेंद्र कुमार जिला महासचिव ,माननीय एड0 अनुराग कुमार जिला सचिव , माननीय कुलदीप प्रसाद जिला कोषाध्यक्ष ,माननीय सुरेंद्र राम नगर अध्यक्ष औरंगाबाद, माननीय रामजीवन राम पूर्व जिला महासचिव, आयोजकगण माननीय रविंद्र राम अध्यक्ष विधानसभा गोह, माननीय ख्यालीराम अध्यक्ष विधानसभा ओबरा, माननीय रविकांत कुमार अध्यक्ष विधानसभा नबीनगर, माननीय लक्ष्मण दास अध्यक्ष विधानसभा कुटुंबा ,माननीय बद्री नारायण राम अध्यक्ष विधानसभा औरंगाबाद ,माननीय डॉक्टर डोमन दास अध्यक्ष विधानसभा रफीगंज ,मुख्य रूप से शामिल होंगे.

इस संबंध में बहुजन समाज पार्टी औरंगाबाद के जिला प्रभारी मनोज राम ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान जानकारी दी है. उन्होंने आगे कहा कि निवेदक के रूप में बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई औरंगाबाद है.

रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *