इंडिया गठबंधन को बिहार बंद से मिली ऐतिहासिक सफलता : डॉक्टर सुरेश पासवान

Share this News

पटना: ( बिहार ) भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा केवल बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के खिलाफ़ इंडिया गठबंधन द्वारा बिहार बंद का आह्वान किया गया था। जिसके आलोक में बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में बिहार बंद को सफल बनाने हेतु पटना आयकर गोलंबर से विधान सभा के सामने शहीद स्मारक तक आक्रोश मार्च किया गया!

इस मार्च में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, माले के महासचिव, दीपांकर भट्टाचार्य सहित इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं के साथ राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष, मंगनी लाल मंडल के साथ मार्च में शामिल हुए।

यह मार्च सिर्फ़ ऐतिहासिक ही नहीं हुआ, बल्कि चुनाव आयोग को स्पष्ट संकेत दे दिया कि बिहार में कराए जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को तुरंत वापस लिया जाए। यह किसी भी क़ीमत पर ना ही अभी ज़रूरत है, और ना ही व्यवहारिक है, क्योंकि बिहार में अभी बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, और बिहार के बाहर लगभग 03 करोड़ मतदाता देश के भिन्न-भिन्न प्रदेशों में रोज़गार हेतु काम पर गए हुए हैं। इतने कम समय में किसी भी क़ीमत पर उनको आना संभव नहीं है।

विधान सभा का चुनाव अगले तीन महीने में निर्धारित है, और ऐसे समय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कराना बिल्कुल संभव ही नहीं, नामुमकिन है।

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *