प्रशांत किशोर की जनसभा समाप्ति पश्चात नबीनगर में बोले चर्चित मुखिया, लाल गोविंद सिंह

Share this News

औरंगाबाद: ( बिहार ) जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की नबीनगर में गुरुवार को हुई जनसभा के समाप्ति पश्चात जब संवाददाताओं की टीम ने चर्चित मुखिया लाल गोविंद सिंह से सवाल पूछा कि आज प्रशांत किशोर ने जनता को संबोधित किया है! क्या लगता है कि चित्तौड़गढ़ की धरती नबीनगर पर अपना राजनीतिक शंखनाद किया है?

तब संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए चर्चित मुखिया लाल गोविंद सिंह ने कहा क़ि एक सप्ताह से मैं दौरा कर रहा हूं! सब के लोगों में यह बहुत बड़ी तमन्ना है! लोग संकल्प ले चुके हैं! बदलाव के लिए, और उसी बदलाव को मूवमेंट को प्रशांत किशोर बिहार के सभी जिलों में दौरा कर रहे थे! हमको लगा कि आज के कार्यक्रम के लिए बहुत बड़ा ये सफल कार्यक्रम रहेगा! मुझे लगता है कि 1 टू 10 में ये कार्यक्रम आना चाहिए, और यहां के लोगों के मन में बिल्कुल – बिल्कुल एक वर्तमान विधायक के प्रति जबरदस्त घृणा है! हम परिवर्तन करेंगे!

तब फिर संवाददाता ने चर्चित मुखिया, लाल गोविंद सिंह से सवाल पूछा कि आप वर्तमान विधायक के बारे में तो बोल रहे हैं! लेकिन नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के जो पूर्व विधायक थे! उनके प्रति आपकी क्या सोच है? तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए चर्चित मुखिया ने कहा कि पूर्व विधायक 20 साल यहां के धरती पर रहे, उस पद पर रहे! 10 साल अन्य विधायक रहे! 30 साल बहुत लंबी काल होती है! दोनों के विरोध में जबरदस्त परिवर्तन का ख्याल हाल है!

तब फिर संवाददाता ने चर्चित मुख्य से सवाल पूछा कि क्या परिवर्तन होगा? तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए चर्चित मुखिया ने कहा क़ि बिल्कुल परिवर्तन होगा! चूंकि मैं 7 दिनों से दौरा कर रहा हूं! मिजाज और मन जनता का गजब का दिखाई दे रहा है! मुझे तो ऐसा कभी दिखाई नहीं देने का अवसर मिला था! जबरदस्त परिवर्तन का, इन लोग का ख्याल है, और संकल्पित भी है! तब संवाददाताओं की टीम ने चर्चित मुखिया से सवाल पूछा कि इस बार नबीनगर विधानसभा क्षेत्र का चुनावी मुद्दा क्या होगा?

तब संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए चर्चित मुखिया ने कहा कि चुनावी मुद्दा विकास, विकास के साथ लोग धोखा किए है! वादा खिलाफी किए है! जनता के बीच में आके जब विधायक होते हैं! जीत करके लोग धोखा दिए हैं!खासकर के नबीनगर के नौजवान, बेरोजगार युवक थे! जो यहां के दोनों में, थर्मल पावर प्लांट में उन्हें नौकरी से वंचित किया गया, और बाहर के नौजवानों को नौकरी दिया गया! भ्रष्टाचार के माध्यम से इसका जबरदस्त प्रभाव है! नौजवान, बेरोजगार युवकों का! तब फिर संवाददाताओं की टीम ने चर्चित मुखिया से सवाल पूछा कि जनसुराज बी. टीम एन.डी.ए. की है? या महागठबंधन की?

तब संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए चर्चित मुखिया, लाल गोविंद सिंह ने कहा कि ये तो बोले की सभी 243 सीटों पर मैं विधानसभा का लडूंगा! ये तो किसी का टीम नहीं है! यह तो अभी स्वतंत्र होकर बोले हैं प्रशांत किशोर जी! हमारे जो सर्वमान्य नेता हैं, आदरणीय नेता है! जिन्होंने कहा कि मैं बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा!

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *