लोजपा ( रामविलास ) के प्रदेश महासचिव ने कई गाँव का किया दौरा

Share this News

औरंगाबाद : ( बिहार ) रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी / रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी एवं वर्तमान लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने सोमवार दिनांक – 07 जुलाई 2025 को अपने विधानसभा क्षेत्र में पडने वाली कई गांव का दौरा किया! जिसमें सर्वप्रथम समाजसेवी ने कजपा गांव में देवी मंदिर के पास आनंद संगीत महाविद्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया! जहां कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्मानित करना था!

इस आयोजित कार्यक्रम ऐसे छात्र-छात्राओं को सम्मानित करना था! जिन्होंने मैट्रिक / इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे मार्क्स प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए थे! उन्हें समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने मेडल एवं कलम देकर सम्मानित किया, तथा हौसला बढ़ाया! अंत में कजपा गांव के कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह से अनुरोध करते हुए कहा कि आप किसान हित में कम से कम पईन का उड़ाही करा दीजिए! तब समाजसेवी ने मौके पर उपस्थित सभी लोगों के समक्ष ही कहा कि यह किसान हित से जुड़ा हुआ सार्वजनिक मामला है!

इसलिए मैं कल से ही जे.सी.बी. मशीन लगवा कर पईन का उड़ाही कार्य करवा दूंगा! इसके बाद समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने बंचर गांव में पहुंचकर सभी लोगों से मुलाकात किया! जहां काफी संख्या में लोग बैठकर समाजसेवी का इंतजार कर रहे थे! इसके बाद समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह पचरिया गांव भी पहुंचे! जहाँ पर लगभग 50 की संख्या में बैठे लोग समाजसेवी का काफी देर से इंतजार कर रहे थे! इन सभी स्थानों पर भी समाजसेवी ने ग्रामीणों की समस्या सुना, तथा हर संभव मदद करने का भरोसा दिया, और मौके पर उपस्थित सभी ग्रामीणों के समक्ष समाजसेवी ने कहा कि आप लोगों से मेरा यही अनुरोध है, कि अपने क्षेत्र के दोनों महानुभाव विधायकों के कार्यकाल को तो 20 वर्षों तक देख ही लिया, कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंदर क्या काम हुआ है कि नहीं हुआ है, और किस प्रकार से किसी भी योजनाओं में लूट हुई है!

इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव – 2025 में कम से कम मुझे भी एक बार अपना कीमती मत प्रदान कर विधायक बनने का मौका दीजिए, और इसके बाद आप लोग देखिएगा कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंदर कैसे तीव्र गति से विकास का काम होता है, तथा रफीगंज विधानसभा क्षेत्र कैसे दलाल मुक्त होता है! मैं तो आप लोगों से सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा, कि जब किसी भी क्षेत्र का जनप्रतिनिधि ईमानदार नहीं होगा, तो क्षेत्र का विकास क्या होगा! आप लोग तो मेरे बारे में भी जान रहे हैं, कि मैं अभी किसी भी पद पर नहीं हूँ!

इसके बावजूद भी अपने रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंदर 13 – 14 वर्षों में खून – पसीना से कमाए हुए निजी धन से ही कितना रुपया का काम किया हूँ! इसलिए मुझे भी सदन में पहुंचने के लिए एक बार मौका अवश्य दीजिए, और अपने क्षेत्र के बहुरूपिया जनप्रतिनिधि को भी अवश्य पहचानिए, तथा आप लोग जान लीजिए कि आपके रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में 20 वर्षों से जो खेल हो रहा है! उसमें एक विधायक का पूर्व में 10 वर्षों का कार्यकाल रहा है, तथा वर्तमान विधायक का भी 10 वर्षों का कार्यकाल रहा, और दोनों मिलकर रफीगंज विधानसभा क्षेत्र को सिर्फ लूटा ही है, और अपने तथा अपने परिवार का ही विकास किया है! दोनों चाचा – भतीजा का टाइअप है!

इसलिए ऐसे लोगों से जरूर बचिए, और इन दोनों विधायकों से यह जरूर पूछिए कि आप दोनों विधायक 10-10 वर्षों तक कार्यकाल में रहे! किसी भी विधायक को अपने बड़े FF क्षेत्र में विकास करने के लिए सरकार द्वारा 01 वर्ष में 03 करोड़ रूपया का निजी फंड दिया जाता है, तो आप दोनों विधायक ने 10-10 वर्षों में कहाँ-कहाँ अपने क्षेत्र के अंदर विकास का काम किया है!

तत्पश्चात अंत में समाजसेवी ने अपने ही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दशवत खाप गांव पहुंचे! जहां मुन्ना राम की मां का श्राद्ध कर्म था! उसमें भी शामिल हुए! गौरतलब हो कि समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह के साथ क्षेत्र भ्रमण में संतोष कुमार सिंह, समाजसेवी, रामलायक सिंह तथा गीता देवी भी साथ रहे!

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *