हम लोगों का डिमांड पूरा हो गया : राजेश कुमार

Share this News

औरंगाबाद: ( बिहार ) शुक्रवार दिनांक – 11 जुलाई 2025 को जब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष व कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक, राजेश कुमार उर्फ राजेश राम अपने बिजौली स्थित आवास पर ही मौजूद थे! तब उसी समय लगभग 25 – 30 की संख्या में उनके कांग्रेस समर्थक तथा महा गठबंधन के लोग भी जुटे हुए थे!

तब उन्होंने बातचीत के क्रम में ही सबके समक्ष कहा कि बुधवार को हम लोगों ने जो बिहार में हो रही मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान 2025 का विरोध – प्रदर्शन करते हुए व्यान दिया था, कि आधार कार्ड, वोटर आई.डी. तथा राशन कार्ड को भी प्रूफ के रूप में मानना चाहिए, और हमने यह भी कहा था कि बिहार परिवर्तन की जननी है! उसकी मंजूरी याचिका सुनवाई के दौरान अब माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी दे दिया है! इसलिए हम लोगों का जो मुख्य डिमांड था! वह पूरा हो गया! इसलिए अभी तुरंत हमको बिहार की राजधानी पटना पहुंचना बहुत जरूरी है, क्योंकि पटना तथा दिल्ली से भी मुझे बार-बार फोन आ रहा है, कि हम लोगों ने 09 जुलाई 2025 को जो बिहार बंदी के दौरान जनहित में मुख्य रूप से डिमांड किया था! वह हम लोगों का डिमांड पूरा हो गया है!

इसलिए आप हर हाल में पटना पहुंचकर 3:00 प्रेस कॉन्फ्रेंस कीजिए, और प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बिहार के सभी जनता को भी अवश्य बताइए! साथ ही बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, राजेश कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को कहा कि आज तो हमें जिला मुख्यालय औरंगाबाद तथा अपने विधानसभा क्षेत्र में ही रहना था! लेकिन अब पटना जाना बहुत जरूरी हो गया है! इसलिए मैं अभी तुरंत पटना निकल रहा हूं, और पटना पहुंचकर 3:00 से 3:30 बजे के बीच में प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा!

इसके अलावे मौके पर उपस्थित राजद नेता सुबोध कुमार सिंह ने भी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, राजेश कुमार से बातचीत के दौरान ही कहा कि एन.डी.ए. द्वारा जो बड़े पैमाने पर विशेष पुनरीक्षण अभियान में गड़बड़ी करने की साजिश रची जा रही थी! उसे अब माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी रोक लगा दिया है, और आधार कार्ड, वोटर आई.डी., राशन कार्ड को भी प्रूफ करने के लिए कह दिया है! इसलिए इस मामले में हम सभी महागठबंधन के लोगों की बहुत बड़ी जीत हुई है, और एन.डी.ए. को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी बहुत करारा झटका दिया है!

साथ ही इसी बातचीत के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक राजेश कुमार ने उपस्थित सभी लोगों के समक्ष कहा कि मुझे तुरंत पटना जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करना बहुत जरूरी है! नहीं तो इसका श्रेय जनसुराज की पार्टी भी लेना चाह रही है! जिसका समर्थन मौके पर उपस्थित महागठबंधन के लोगों ने भी कहा कि यह तो बात सत्य है, कि इसका श्रेय लेने के लिए जन सुराज की पार्टी भी लगा हुआ है, जबकि हकीकत है कि इसकी लड़ाई हम सभी महागठबंधन के लोगों ने मिलकर लड़ा है! इसके बाद बिहार की बहुत बड़ी जीत हुई है!

ज्ञात हो कि इसी मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, राजेश कुमार ने अपने आवास पर पहुंचे हुए सभी लोगों को एक-एक गमछा देकर सम्मानित भी किया!

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *