औरंगाबाद: (बिहार) बुधवार, दिनांक 06 अगस्त 2025 को मदनपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि नक्सली कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त, 27 वर्षीय पुकार भुइयां उर्फ पुकार मांझी, पिता – मेघन भुइयां, ग्राम – अंजनवा स्थित नहर मार्ग से होते हुए पैदल कहीं जा रहा है।
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु औरंगाबाद पुलिस एवं एस.टी.एफ. टीम संयुक्त रूप से अंजनवा गांव स्थित नहर के पास पहुंची। वहां पुलिस वाहन को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। पुलिस बल द्वारा घेराबंदी करते हुए भाग रहे व्यक्ति को पकड़ा गया। सत्यापन उपरांत उक्त नक्सली पुकार भुइयां को विधिवत गिरफ्तार किया गया, और तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार नक्सली ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम – भीतर घोकड़ी के पास बंडा पहाड़ से एक देसी कार्बाइन तथा एक देसी कट्टा बरामद किया गया। इस संदर्भ में मदनपुर थाना कांड संख्या – 327/25, दिनांक 06 अगस्त 2025 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई।
उल्लेखनीय है कि उक्त नक्सली द्वारा 07 जनवरी 2025 को मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य में लगे जे.सी.बी. को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जला दिया गया था। इस मामले में मदनपुर थाना कांड संख्या – 07/25 दर्ज हुआ था।
इसके अतिरिक्त, 29 जनवरी 2025 की रात्रि को मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गिधवा नाला के समीप निर्माणाधीन कार्य में लगी पोकलेन मशीन को जलाकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इस मामले में भी मदनपुर थाना कांड संख्या – 43/25 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
15 मई 2025 को, मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजनमा के पास पईन (डुमरिया आहार पईन) साइट इंचार्ज से लेवी की मांग की गई थी। इस मामले में मदनपुर थाना कांड संख्या – 199/25 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई।
मई 2025 में, मदनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों में एस.टी.एफ. तथा औरंगाबाद पुलिस के सर्च अभियान के दौरान उक्त नक्सली द्वारा पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग की गई थी। इस संदर्भ में मदनपुर थाना कांड संख्या – 202/25 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज हुई।
गिरफ्तार नक्सली को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ज्ञात हो कि पुकार भुइयां उर्फ पुकार मांझी, पिता – मेघन भुइयां, गयाजी जिला अंतर्गत आमस थाना क्षेत्र के शिव टहल बिगहा गांव का निवासी है। इसकी पुष्टि पुलिस प्रशासन ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की, और औरंगाबाद पुलिस-प्रशासन द्वारा विभागीय प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई।
रिपोर्ट : अजय कुमार पाण्डेय.