नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी, अनुज सिंह पुनः लड़ेंगे नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव

Share this News

औरंगाबाद (बिहार): 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके एवं ह्यूमन पीस फाउंडेशन के प्रेसिडेंट अनुज सिंह ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भी वे नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से ही निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने नबीनगर विधानसभा क्षेत्र की महान जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी बिहार विधानसभा 2025 के चुनाव में बिना सोचे-समझे किसी भी प्रत्याशी को अपना कीमती मत न दें। जात-पात से ऊपर उठकर अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मतदान करें। अन्यथा, अगले 5 वर्षों तक वैसे ही पछताना पड़ेगा, जैसे पहले गलत प्रत्याशी चुनने के बाद पछताते रहे हैं।

अंत में, नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अनुज सिंह ने समाचार प्रेषण पूर्व संवाददाता से मोबाइल पर हुई बातचीत के दौरान समस्त जिलेवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जिलेवासियों सहित समस्त देशवासियों के भाई-बहन का प्यार हमेशा बना रहे और सभी लोग खुशहाल रहें — यही ईश्वर से हमारी सदैव कामना है।


रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *