औरंगाबाद: ( बिहार ) हिन्दुओं के महान पर्व दशाहरा के पावन अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशासन ने जिला मुख्यालय औरंगाबाद में यातायात व्यवस्था बेहतर बनाए रखने हेतु मार्ग में परिवर्तन किया है! जिसमें सोमवार दिनांक – 29 सितम्बर 2025 यानी कि सप्तमी तिथि से लेकर गुरुवार दिनांक – 02 अक्टूबर 2025 यानी दशाहरा के दिन तक चर्चित रमेश चौक से गाँधी मैदान तक जाने वाले प्रशाशनिक वाहन क़ो छोड़कर इस मार्ग पर जाने वाले सभी प्रकार के दो पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन क़ो महाराजगंज रोड होते हुए कामा बिगहा मोड़ अथवा फार्म मोड़ से पुरानी जी.टी. रोड जाने की अनुमति दी जा सकती है!
ज्ञात हो कि यह प्रवेश पर रोक रमेश चौक से लेकर गाँधी मैदान तक लगाई गई है! जिसमें सोमवार दिनांक – 29 सितम्बर 2025 यानी सप्तमी तिथि क़ो संध्या 4:00 बजे से पूर्वांहन 2:00 बजे तक, मंगलवार दिनांक – 30 सितम्बर 2025 यानी अष्टमी तिथि क़ो पूर्वांहन 8:00 बजे से पूर्वांहन 4:00 बजे तक, बुधवार दिनांक – 01 अक्टूबर 2025 यानी नवमी तिथि क़ो पूर्वांहन 8:00 बजे से पूर्वांहन 4:00 बजे तक एवं गुरुवार दिनांक – 02 अक्टूबर 2025 क़ो यानी दशाहरा के दिन अपराहन 12:00 बजे से रात्रि 2:00 बजे तक नियम लागू रहेगी!
इसके बाद पुरानी जी.टी. रोड मतलब गेट स्कूल मोड के पास स्थित कर्मा रोड से विद्युत कॉलोनी के आगे झरी पैलेस तक सोमवार दिनांक – 29 सितंबर 2025 यानी सप्तमी तिथि को संध्या 4:00 बजे से पूर्वाह्न 4:00 तक, मंगलवार दिनांक – 30 सितंबर 2025 यानी अष्टमी तिथि को पूर्वाहन 8:00 बजे से पूर्वाह्न 4:00 बजे तक, बुधवार दिनांक – 01 अक्टूबर 2025 यानी नवमी तिथि को पूर्वाहन 8:00 बजे से पूर्वाह्न 4:00 तक एवं गुरुवार दिनांक – 02 अक्टूबर 2025 यानी दशमी तिथि को दशाहरा के दिन अपराह्न 12:00 बजे से रात्रि 2:00 बजे तक नियम लागू रहेगी! जिसमें सोमवार दिनांक – 29 सितंबर 2025 यानी सप्तमी तिथि से लेकर गुरुवार दिनांक – 02 अक्टूबर 2025 यानी दशमी तिथि को दशाहरा के दिन तक पुरानी जी.टी. रोड स्थित गेट स्कूल मोड से लेकर कर्मा भगवान तक जाने हेतु प्रशासनिक वाहन को छोड़कर सभी दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन को दानी बिगहा पार्क के बगल से झरी पैलेस कर्मा रोड में मार्ग परिवर्तित किया जा सकता है!
फेसर से पुरानी जी.टी. रोड स्थित नावाडीह मोड़ तक सोमवार दिनांक – 29 सितंबर 2025 यानी सप्तमी तिथि को संध्या 4:00 बजे से पूर्वाह्न 4:00 बजे तक, मंगलवार दिनांक – 30 सितंबर 2025 यानी अष्टमी तिथि को पूर्वाहन 8:00 बजे से पूर्वाह्न 4:00 बजे तक, बुधवार दिनांक – 01 अक्टूबर 2025 यानी नवमी तिथि को पूर्वाहन 8:00 बजे से पूर्वाह्न 4:00 बजे तक एवं गुरुवार दिनांक – 02 अक्टूबर 2025 यानी दशमी तिथि को दशाहरा के दिन अपराह्न 12:00 बजे से रात्रि 2:00 बजे तक नियम लागू रहेगी! फेसर की ओर से आने वाली दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को नरी मस्जिद, क्लब रोड होते हुए गेट स्कूल तक मार्ग परिवर्तित किया जा सकता है!
पुरानी जी.टी. रोड स्थित नावाडीह मोड़ से फेसर तक सोमवार दिनांक – 29 सितंबर 2025 यानी सप्तमी तिथि को संध्या 4:00 से पूर्वाह्न 4:00 तक, मंगलवार दिनांक – 30 सितंबर 2025 यानी अष्टमी तिथि को पूर्वाहन 8:00 बजे से पूर्वाहन 4:00 बजे तक, बुधवार दिनांक – 01 अक्टूबर 2025 यानी नवमी तिथि को पूर्वाहन 8:00 बजे से पूर्वाह्न 4:00 बजे तक एवं गुरुवार दिनांक – 02 अक्टूबर 2025 यानी दशमी तिथि को दशहरा के दिन अपराह्न 12:00 बजे से रात्रि 2:00 तक नियम लागू रहेगी!
पुरानी जी.टी. रोड स्थित नावाडीह मोड़ से फेसर की ओर जाने वाली सभी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को गेट स्कूल से नावाडीह, नूरी मस्जिद से फेसर की ओर अल्वा अदरी नदी होते हुए फेसर की ओर मार्ग परिवर्तित किया जा सकता है!
हरिहरगंज की ओर से डेहरी / गया / पटना मार्ग के लिए सोमवार दिनांक – 29 सितंबर 2025 यानी सप्तमी तिथि को संध्या 4:00 से पूर्वाह्न 4:00 तक, मंगलवार दिनांक – 30 सितंबर 2025 यानी अष्टमी तिथि को पूर्वाहन 8:00 बजे से पूर्वाह्न 4:00 तक, बुधवार दिनांक – 01 अक्टूबर 2025 यानी नवमी तिथि को पूर्वाहन 8:00 बजे से पूर्वाह्न 4:00 तक एवं गुरुवार दिनांक – 02 अक्टूबर 2025 दशमी तिथि को दशाहरा के दिन अपराह्न 12:00 से रात्रि 2:00 तक नियम लागू रहेगी! हरिहरगंज की ओर से आने वाले सभी चार पहिया / भारी वाहनों का महाराजगंज रोड ओवर ब्रिज अंडरपास से पूर्वी – उत्तरी सर्विस लेन होते हुए रतनुआ ओवर ब्रिज अंडरपास से यू टर्न लेकर पटना / डेहरी के लिए मार्ग परिवर्तित किया जा सकता है!
पटना से गया / हरिहरगंज मार्ग के लिए सोमवार दिनांक – 29 सितंबर 2025 यानी सप्तमी तिथि को संध्या 4:00 से पूर्वाह्न 4:00 तक, मंगलवार दिनांक – 30 सितंबर 2025 यानी अष्टमी तिथि को पूर्वाहन 8:00 से पूर्वाह्न 4:00 बजे तक, बुधवार दिनांक – 01 अक्टूबर 2025 यानी नवमी तिथि को पूर्वाहन 8:00 बजे से पूर्वाह्न 4:00 तक एवं गुरुवार दिनांक – 02 अक्टूबर 2025 यानी दशमी तिथि को दशाहरा के दिन अपराह्न 12:00 बजे से रात्रि 2:00 बजे तक नियम लागू रहेगी!
पटना से आने वाले सभी भारी वाहनों को जसोईया ओवरब्रिज के पश्चिमी – उत्तरी लेन से होकर भारतीय जीवन बीमा निगम ऑफिस के पास नेशनल हाईवे – 19 के उत्तरी लेन से गया की और मार्ग परिवर्तित किया जा सकता है!
डेहरी / हरिहरगंज रूट के लिए सोमवार दिनांक – 29 सितंबर 2025 यानी सप्तमी तिथि को संध्या 4:00 से पूर्वाह्न 4:00 तक, मंगलवार दिनांक – 30 सितंबर 2025 यानी अष्टमी तिथि को पूर्वाहन 8:00 से पूर्वाह्न 4:00 बजे तक, बुधवार दिनांक – 01 अक्टूबर 2025 यानी नवमी तिथि को पूर्वाहन 8:00 बजे से पूर्वाह्न 4:00 तक एवं गुरुवार दिनांक – 02 अक्टूबर 2025 यानी दशमी तिथि को दशाहरा के दिन अपराह्न 12:00 बजे शिवरात्रि 2:00 तक नियम लागू रहेगी!
सभी भारी वाहनों को रतनूआ स्थित ओवर ब्रिज के अंडरपास से मार्ग परिवर्तित कर महाराजगंज रोड स्थित फ्लाईओवर के पश्चिमी सर्विस लेन से हरिहरगंज की ओर मार्ग परिवर्तित किया जा सकता है!
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.