औरंगाबाद (बिहार): आगामी 11 नवम्बर 2025 को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए औरंगाबाद जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। निर्वाचन कार्यों की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए निगरानी और निरीक्षण की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है।
इसी क्रम में रविवार, 2 नवम्बर 2025 को 224 – रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के माननीय व्यय प्रेक्षक द्वारा मदनपुर प्रखंड के अंतर्गत औरंगाबाद–गया सीमा पर स्थित खिरीयावां मोड़ (थाना क्षेत्र–मदनपुर) पर स्टैटिक निगरानी टीम (SST) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण लगभग शाम 4:45 बजे किया गया।

निरीक्षण के दौरान दल के प्रभारी पदाधिकारी राजेश कुमार पंडित (प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी) एवं अन्य टीम सदस्य मौजूद थे। माननीय प्रेक्षक ने टीम के कार्यों की बारीकी से समीक्षा की और यह पाया कि एसएसटी टीम निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुचारू व प्रभावी रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने टीम की तत्परता पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि आगामी दिनों में भी इसी प्रकार ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य जारी रखा जाए।
इस संबंध में जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता रत्ना प्रियदर्शिनी ने दी।

वहीं, पुलिस प्रशासन की सोशल मीडिया हैंडल कर रही तेज-तर्रार अधिकारी श्वेता सिंह ने बताया कि फेसर थाना क्षेत्र के घटेरा स्थित स्टैटिक निगरानी टीम (SST) का भी निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में डीएसपी हेडक्वार्टर–02 मनीषा बेबी, प्रशिक्षु डीएसपी अपर्णा भारती, तथा फेसर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी भी उपस्थित थीं।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निगरानी टीमें चौकसी में कोई ढिलाई नहीं बरतेंगी।
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.
