औरंगाबाद (बिहार): रविवार, 02 नवंबर 2025 को रफीगंज में अखिल भारतीय पासी समाज के बैनर तले प्रखंड स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता सेवानिवृत्त रामपति चौधरी ने की, जबकि मंच संचालन चरकावॉ पंचायत के पूर्व मुखिया भोला चौधरी ने संभाला।
इस कार्यक्रम में रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मदनपुर और रफीगंज प्रखंडों से पासी समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। उपस्थित समाजजनोंने वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों और विभिन्न राजनीतिक दलों पर भी गहन परिचर्चा की।

सम्मेलन के दौरान बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल की समीक्षा की गई। समाज के लोगों ने उनके द्वारा किए गए विकासात्मक कार्यों की सराहना की और निर्णय लिया कि इस बार रफीगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या 224 से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजद-भाजपा गठबंधन) की ओर से जनता दल यूनाइटेड पार्टी के प्रत्याशी और समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह को ही अपना मत देंगे।
इस कार्यक्रम में रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पासी समाज के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। इसमें चरकावॉ पंचायत के पूर्व सरपंच सुरेंद्र चौधरी, सलैया पंचायत के वर्तमान मुखिया मनोज चौधरी, संतोष चौधरी, विजय चौधरी, प्रमोद चौधरी, राजेश चौधरी, रामस्वरूप चौधरी, रणधीर चौधरी, मुन्ना चौधरी सहित अन्य समाजजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.
