‘हैप्पी पीरियड्स’ अभियान: जागरूकता की ओर एक मजबूत कदम | आईआईएम बोधगया की सराहनीय पहल

Share this News

गया: गया (बिहार) स्थित आईआईएम बोधगया ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए एक बार फिर सराहनीय पहल की है। संस्थान ने ‘पंखुड़ी: हैप्पी पीरियड्स’ नाम से माहवारी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र की सैकड़ों स्कूली छात्राओं तक जरूरी जानकारी पहुंचाई।

इस अभियान का उद्देश्य छात्राओं को मासिक धर्म से जुड़ी सही जानकारी देना, झिझक दूर करना और समाज में फैली गलत धारणाओं को तोड़ना रहा।

दो चरणों में आयोजित हुआ कार्यक्रम

यह जागरूकता कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया गया।

पहला चरण: 17 जनवरी 2026

दूसरा चरण: फरवरी 2026 के मध्य में प्रस्तावित

पहले चरण के तहत यह कार्यक्रम राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, बोधगया और एम.एस. बसाधी स्कूल, बोधगया में आयोजित किया गया। इस दौरान 300 से अधिक छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

आसान भाषा में दी गई जरूरी जानकारी

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में बहुत ही सरल और सहज तरीके से जानकारी दी गई। बातचीत, सवाल-जवाब और छोटी-छोटी गतिविधियों के जरिए छात्राओं को खुलकर बोलने और सवाल पूछने का मौका दिया गया।

इसके अलावा एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें महिलाओं को माहवारी के दौरान झेलनी पड़ने वाली सामाजिक चुनौतियों और पूर्वाग्रहों को दिखाया गया। इससे छात्राओं को विषय को समझने में आसानी हुई।

छात्राओं और स्कूल प्रशासन की प्रतिक्रिया

एक छात्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद मासिक धर्म पर बात करना सामान्य लगने लगा है और अब वह इस विषय को बेहतर तरीके से समझ पा रही है।

वहीं स्कूल प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम स्कूल स्तर पर जागरूकता बढ़ाने और समाज में फैली रूढ़ियों को धीरे-धीरे खत्म करने में मददगार साबित होते हैं।

4,800 सेनेटरी पैड का वितरण

कार्यक्रम के अंत में सेनेटरी पैड वितरण अभियान भी चलाया गया, जिसमें कुल 4,800 सेनेटरी पैड छात्राओं के बीच वितरित किए गए। इससे न सिर्फ जानकारी दी गई, बल्कि जरूरी संसाधन भी उपलब्ध कराए गए।

यह पहल दिखाती है कि आईआईएम बोधगया केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के स्वास्थ्य और भविष्य को लेकर भी गंभीर है।

सीएसआर समिति ‘प्रगति’ की अहम भूमिका

इस पूरे अभियान का नेतृत्व आईआईएम बोधगया की सीएसआर समिति ‘प्रगति’ ने किया।

कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की निदेशक डॉ. विनिता सहाय के मार्गदर्शन और सीएसआर समिति के अध्यक्ष प्रो. सुरेश के. जी. की देखरेख में किया गया।

उनके नेतृत्व में कार्यक्रम की योजना से लेकर सफल आयोजन तक हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया गया।

‘पंखुड़ी: हैप्पी पीरियड्स’ अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सोच है—जहां माहवारी को शर्म नहीं, बल्कि समझ और स्वच्छता से जोड़ा जाता है। आईआईएम बोधगया की यह पहल छात्राओं को आत्मविश्वास देने और एक स्वस्थ, जागरूक भविष्य की ओर बढ़ने में मदद कर रही है।

Report : विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *