अजित पवार प्लेन क्रैश: बारामती हादसे में महाराष्ट्र डिप्टी सीएम की मौत, पूरे देश में शोक

Share this News

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का दुखद निधन हो गया। कल सुबह बारामती एयरपोर्ट के पास उनके चार्टर्ड प्लेन का हादसा हो गया, जिसमें अजित पवार समेत प्लेन में सवार पांचों लोगों की जान चली गई। ये खबर सुनकर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। पीएम मोदी, कई बड़े नेता और आम लोग भी इस दुख में शामिल हैं। अजित पवार का परिवार, खासकर उनकी बीवी सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ बहुत दुखी हैं, रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

ये हादसा तब हुआ जब अजित पवार मुंबई से बारामती जा रहे थे। वो वहाँ जिला परिषद चुनाव के लिए कुछ रैलियाँ करने वाले थे। प्लेन लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, लेकिन खराब मौसम और कम विजिबिलिटी की वजह से पायलट को रनवे नजर नहीं आया। कई कोशिशों के बाद आखिरकार लैंडिंग क्लियरेंस मिली, मगर प्लेन ने कोई जवाब नहीं दिया और रनवे के किनारे गिरकर आग का गोला बन गया। चश्मदीदों ने बताया कि प्लेन एक तरफ झुका, फिर धड़ाम से गिरा और कई धमाके हुए। फ्यूल टैंक में ब्लास्ट होने से सब कुछ तबाह हो गया।

प्लेन में अजित पवार के अलावा उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर, एक अटेंडेंट और दो क्रू मेंबर्स – पायलट सुमित कपूर और फर्स्ट ऑफिसर शांभवी पाठक थे। सबकी मौके पर ही मौत हो गई। DGCA और एविएशन मिनिस्ट्री ने जांच शुरू कर दी है। ब्लैक बॉक्स मिल चुका है और जल्द ही साफ तस्वीर आएगी कि असल वजह क्या थी।

एनसीपी के बड़े नेता प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले और अजित पवार का परिवार दिल्ली में थे। हादसे की खबर मिलते ही वो सब बारामती के लिए रवाना हो गए। पूरे महाराष्ट्र में तीन दिन का शोक मनाया जा रहा है। अजित पवार को बारामती में ही पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। ये घटना बहुत दर्दनाक है, एक बड़ा नेता इतनी अचानक चला गया। परमात्मा परिवार को इस दुख से उबरने की ताकत दे।

रिपोर्ट: ismatimes news desk.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *