औरंगाबाद पुलिस ने बारुण थाना क्षेत्र अंतर्गत गृह भेदन कांड का उद्भेदन करते हुए 05 अपराध कर्मियों को किया गिरफ्तार

Share this News

औरंगाबाद (बिहार): विगत 24 मई 2025 को बारुण थानाध्यक्ष को वादी रंजन कुमार के लिखित आवेदन में वर्णित सोने का आभूषण तथा कैश चोरी के आरोप में बारुण थाना कांड संख्या – 242/25 दिनांक – 24 मई 2025 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद, अम्बरीष राहुल के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01, संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक एस.आई.टी. टीम का गठन कर कांड में संलिप्त अभियुक्त के अविलंब गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

तब गठित एस.आई.टी. टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना संकलन के आधार पर ओम प्रकाश, विकास कुमार, बिट्टू कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। इसके बाद इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर धर्मेंद्र कुमार, मयंक कुमार को जिला – रोहतास से विधिवत गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त ओम प्रकाश, विकास कुमार, बिट्टू कुमार के निशानदेही पर धर्मेंद्र कुमार के स्वास्तिक ज्वेलरी दुकान तथा मयंक का जय मां दुर्गा ज्वेलरी दुकान से चोरी किए गए आभूषणों को बरामद किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया।

ओम प्रकाश, विकास कुमार, बिट्टू कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि हम तीनों मिलकर चोरी की योजना बनाकर किसी दुकान, घर तथा गांव स्थित आगामी शादी-विवाह वाले घरों को चिन्हित करते थे। दिन में हम तीनों मोटरसाइकिल से रेकी करते थे, एवं रात्रि में स्कॉर्पियो से चिन्हित घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। चोरी किए गए आभूषणों एवं मोबाइल को धर्मेंद्र कुमार के स्वास्तिक ज्वेलरी दुकान (डेहरी ऑन सोन बाजार, जिला – रोहतास) में तथा मयंक कुमार के मां दुर्गा ज्वेलरी दुकान (मीना बाजार, नासरीगंज, जिला – रोहतास) में बेच देते थे, जिसका नगद पैसा हमें मिल जाता था।

ज्ञात हो कि इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी औरंगाबाद पुलिस ने कहा है कि अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।

इस कांड में शामिल अपराधी निम्नलिखित हैं:

विकास कुमार, उम्र 26 वर्ष, पिता – ननहक राजवंशी, साकिम – पौनी (पवनी), थाना – नासरीगंज, जिला – रोहतास

ओम प्रकाश कुमार, उम्र 26 वर्ष, पिता – धनजी सिंह, साकिम – सरावा टोला, थाना – नासरीगंज, जिला – रोहतास

बिट्टू कुमार, उम्र 28 वर्ष, पिता – धर्मेंद्र सिंह, साकिम – पौनी (पवनी), थाना – नासरीगंज, जिला – रोहतास

धर्मेंद्र प्रसाद, उम्र 65 वर्ष, स्वस्तिक ज्वैलर्स का मालिक, पिता – स्वर्गीय राम लखन प्रसाद, साकिम – डेहरी ऑन सोन, जिला – रोहतास

मयंक कुमार उर्फ मोनू कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता – ललिता सेठ, साकिम – मौनी, थाना – राजपुर, जिला – रोहतास

इनके पास से बरामद सामग्री निम्नलिखित है:

चांदी का पायल 05 जोड़ी, चांदी का पायल 05 पीस (छोटे बच्चे का), चांदी का बाली 01 जोड़ी, सोना के पीला रंग का एक मंगलसूत्र, सोने के पीला रंग का एक जोड़ी कर्ण फूल, सोना का 01 जोड़ी छोटा झुमका, सोना का अंगूठी 03 पीस, चांदी का लरी बिछिया 01 पीस, चांदी का 01 जोड़ी बिछिया, सोना मंगलसूत्र 01 पीस, चांदी पायल 04 जोड़ा, चांदी पाजेब 01 जोड़ा, चांदी का कमर धनी 01 पीस, चांदी बिछिया 19 पीस, लरी वाला बिछिया 04 पीस, सोना जैसा कान का टॉप्स 01 जोड़ा, सोने के कान का बाली 01 जोड़ा, सोना 01 पीस, नथिया 01 पीस, सोना का अंगूठी 05 पीस, सोना का ढोलना 01 पीस, सोना का टॉप्स 01 पीस, चांदी का कड़ा 01 पीस, चांदी का पायल 02 जोड़ा, स्कॉर्पियो 01, लोहे का हथौड़ा 01 पीस, लोहे का पिलास 01 पीस, लोहे का रड 1.25 फीट, तथा मोबाइल 05 पीस।

जहां तक इस कांड में गिरफ्तार अपराधियों के अपराधिक इतिहास की बात है, तो विकास कुमार के विरुद्ध रोहतास जिला अंतर्गत अकोढी गोला थाना में कांड संख्या – 79/24 दिनांक – 22 मार्च 2024 को भारतीय दंड विधान की धारा – 457/380 के तहत मुकदमा दर्ज है।

बिट्टू कुमार तथा धर्मेंद्र प्रसाद के विरुद्ध रोहतास जिला अंतर्गत भगैला थाना में कांड संख्या – 26/20 दिनांक – 03 मई 2020 को भारतीय दंड विधान की धारा – 379/411/34 के तहत मुकदमा दर्ज है। इसकी पुष्टि औरंगाबाद पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की गई है।

रिपोर्ट : अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *