बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : औरंगाबाद में मतदाता जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला पूर्वाभ्यास संपन्न

Share this News

औरंगाबाद (बिहार): बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संचालन के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार आज औरंगाबाद जिले में सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (SVEEP) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया।

यह आयोजन लोकतंत्र के महापर्व में अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए किया गया, ताकि हर मतदाता मतदान के महत्व को समझे और बिना किसी भय, लालच या दबाव के मतदान केंद्र पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे।

पूर्वाभ्यास का आयोजन गांधी मैदान, औरंगाबाद में किया गया, जिसमें लगभग 800 स्कूली छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शी के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ जिले के सभी प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय स्तर पर आयोजित की जा रही हैं।

सहायक नोडल पदाधिकारी एवं अपर आपदा प्रबंधन पदाधिकारी अंतरा कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदाताओं की सजगता और सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि औरंगाबाद जिला शत-प्रतिशत मतदान वाले जिलों में अपनी पहचान बनाए।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) भोला कुमार कर्ण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) रवि रौशन तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र एवं प्रारंभिक शिक्षा अभियान) अमरितेश कुमार ने संयुक्त रूप से अपील की कि प्रत्येक नागरिक मतदान दिवस पर अपने परिजनों, मित्रों एवं समुदाय के अन्य सदस्यों को मतदान केंद्र तक अवश्य लेकर जाएं और उन्हें मतदान के महत्व से अवगत कराएं।

जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी ने बताया कि इस पूर्वाभ्यास के माध्यम से मतदाताओं में चुनावी जागरूकता का माहौल तैयार किया जा रहा है। आगामी दिनों में जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायत स्तरों पर इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें “मतदान करें, गर्व से करें” और “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे संदेशों को आम जनता तक पहुँचाया जाएगा।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, पिरामल फाउंडेशन से रिया कुमारी और आयुषी कुमारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने संयुक्त रूप से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।

मानव श्रृंखला पूर्वाभ्यास के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर, तख्तियाँ और स्लोगन लेकर लोगों को लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया। पूरा वातावरण “हर वोट की कीमत है, लोकतंत्र की नींव यही है” जैसे नारों से गूंज उठा।

जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे मतदान दिवस पर मतदान केंद्र अवश्य पहुँचें और शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन में अपनी जिम्मेदार भूमिका निभाएँ।

रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *