औरंगाबाद: (बिहार) शनिवार दिनांक – 06 सितंबर 2025 को पटना में स्थित स्टेंड रोड, बांग्ला नंबर – 06 के कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार – सरकार के पूर्व मंत्री एवं जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी ( सत्य ) के साथ हाथ मिलाते हुए एक नये राजनीतिक मोर्चा बिहार गठबंधन की औपचारिक घोषणा की.
इस ऐतिहासिक मौके पर जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, तेज प्रताप यादव, राजपा ( सत्य ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सत्यपाल सिंह, प्रदेश सचिव, देवेश सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष, नीतीश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष, संजय सिंह सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.
इस आयोजित प्रेस वार्ता में गठबंधन के नेताओं ने साफ कहा कि अब बिहार को सिर्फ दो विकल्पों तक ही सीमित नहीं रखा जाएगा.
जनता को एक सशक्त तीसरा विकल्प दिया जाएगा. जो ना जातिवाद पर टिका होगा, न भ्रष्टाचार पर. बिहार गठबंधन का चेहरा पूर्व मंत्री, माननीय तेज प्रताप यादव होंगे, और उनके नेतृत्व में गठबंधन पूरे बिहार में मजबूती से चुनाव लड़ेगा.
गठबंधन की रूपरेखा साझा करते हुए आशुतोष सिंह ने भी कहा कि बिहार गठबंधन सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का संकल्प लेकर आया है. यह गठबंधन गरीबों, किसानों, युवाओं और मजदूरों की आवाज बनेगा. आने वाला बिहार, विकास और न्याय का बिहार होगा.
ध्यातव्य हो कि इस मोर्चे में भोजपुरी जन मोर्चा, गरीब विकास दल समेत कई छोटे दल पहले ही शामिल हो चुके हैं. आने वाले दिनों में कई बड़े राजनीतिक दलों के भी जुड़ने की संभावना है. जिससे यह गठबंधन और व्यापक स्वरूप लेगा.
बिहार गठबंधन का स्पष्ट संदेश है कि बिहार अब बदलाव चाहता है, और यह बदलाव तेज प्रताप यादव के नेतृत्व में ही नया इतिहास रचेगा. जिसकी जानकारी संवाददाता को राजपा के आशुतोष सिंह ने दिया है.
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.