भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक डॉ प्रेम कुमार निर्विरोध रूप से मनोनीत हुए बिहार विधानसभा के अध्यक्ष

Share this News

गया जी (बिहार) : भाजपा के वरिष्ठ नेता सह गया जी शहर के स्थानीय विधायक डॉ प्रेम कुमार को निर्विरोध रूप से बिहार विधानसभा के अध्यक्ष मनोनीत किया गया . जिसके लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में काफी उत्साह एवं उमंग देखा जा रहा है.

भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं ने डॉक्टर प्रेम कुमार को निर्विरोध रूप से बिहार विधानसभा के अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. वही समर्थको एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाएं. कई स्थानों पर पटाखे छोड़े गए तो कई स्थानों पर मिठाइयां बांटी गई.

ऐसे तो गयाजी शहर के स्थानीय विधायक डॉ प्रेम कुमार गया जी शहर के लगातार नवमी बार विधायक बने. मृदुल स्वभाव एवं अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने वाले डॉ प्रेम कुमार ने कई ऐसे कार्य किए हैं जो एक दूसरे के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणा स्रोत हैं.

भाजपा के वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सिंधु जैन ने डॉ प्रेम कुमार को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष निर्विरोध रूप से मनोनीत किए जाने पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दिया.

वही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाएं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर प्रेम कुमार को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष मनोनीत होने से भाजपा सशक्त होगी. वही बिहार विधानसभा में सशक्त निर्णय लिया जाएगा. जिससे जनता को काफी लाभ मिल पाएगा.

रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *