औरंगाबाद में संविधान दिवस व नशा मुक्ति दिवस पर बच्चों ने किया जागरूकता अभियान

Share this News

औरंगाबाद (बिहार): जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के परिसर में संविधान दिवस और नशा मुक्ति दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) सुरेंद्र कुमार ने सभी सरकारी स्कूलों से आए बच्चों के साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे संविधान में शामिल मूल्यों को अपने व्यक्तित्व में उतारें और देश को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएँ।

कार्यक्रम का समन्वयन कर रहे विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय के प्रमुख विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने ओल्ड जीटी रोड पर प्रभात फेरी निकालकर नशा मुक्ति दिवस का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि यह प्रभात फेरी बदलते बिहार को नशा मुक्त और प्रगतिशील बनाने की दिशा में एक जागरूकता अभियान थी। बच्चों ने शराबबंदी को लेकर सरकार के संकल्प के प्रति लोगों को जागरूक किया।

प्रभात फेरी की शुरुआत डीईओ, डीपीओ और उत्पाद निरीक्षक चंदन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर की। प्रभात फेरी के बाद सभी विद्यार्थी पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय पहुँचे, जहाँ प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया और संविधान दिवस व नशा मुक्ति दिवस दोनों के महत्व को विस्तार से समझाया।

डीपीओ भोला कुमार कर्ण, डीपीओ एमडीएम तथा डीपीओ समग्र शिक्षा अमृतेश आर्यन ने भी बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में उत्पाद निरीक्षक चंदन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और सभी बच्चों के बीच अल्पाहार का वितरण कराया।

रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *