मऊ में आयोजित हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ

Share this News

टिकारी (बिहार)। गयाजी जिला के टिकारी प्रखंड अंतर्गत मऊ गांव में लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए एक सराहनीय पहल देखने को मिली। मऊ स्थित स्वामी विवेकानंद मिशन स्कूल के परिसर में जय शंकर क्लिनिक, गया जी सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर माँ निर्दोष सेवा केंद्र और बीपीएन ग्लोबल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन उपस्थित चिकित्सकों और आयोजकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर आयोजक हिमांशु शेखर ने सभी अतिथियों का स्वागत माँ तारा देवी का तैलीय चित्र भेंट कर किया। शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर के दौरान दमा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप सहित विभिन्न बीमारियों की नि:शुल्क जांच की गई। इसके अलावा ईसीजी जैसी जरूरी जांच सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं। शिविर में डॉ. संजीव कुमार, डॉ. मृदुल दीपांशु, डॉ. विनीत आनंद, डॉ. अनुराग कुमार, डॉ. अपराजिता, डॉ. पल्लव चौबे और डॉ. अमित नारायण रघु ने सैकड़ों मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया।
जांच के बाद मरीजों को जरूरी दवाओं का नि:शुल्क वितरण भी किया गया। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मऊ की ओर से भी मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराई गईं, जिससे लोगों को काफी राहत मिली।
इस अवसर पर बीपीएन ग्लोबल पब्लिक स्कूल के निदेशक नामित राजा और स्वामी विवेकानंद मिशन स्कूल के निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व क्षेत्र के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम में मऊ पंचायत के पूर्व मुखिया सुधीर नारायण, पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा, प्रो. विनोद सिंह, रामाधार सिंह, राधाकांत सिंह और पंचायत समिति सदस्य कविंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। सभी ने ऐसे स्वास्थ्य शिविरों की आवश्यकता पर जोर देते हुए आयोजकों की सराहना की और धन्यवाद प्रकट किया।
रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *