गया की बेटी बनेगी चैंपियन: गौतम बुद्ध महिला कॉलेज को मिला नया स्पोर्ट्स इंचार्ज
गया, बिहार: गौतम बुद्ध महिला कॉलेज, गया की प्रधानाचार्या डॉ. सीमा पटेल ने दर्शनशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आशुतोष कुमार पांडेय को कॉलेज का नया स्पोर्ट्स इंचार्ज नियुक्त किया है। इस अवसर पर डॉ. पटेल ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपते हुए आशा जताई कि उनके मार्गदर्शन में कॉलेज की छात्राएं खेलकूद की विभिन्न विधाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करेंगी।
प्रधानाचार्या ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर डॉ. आशुतोष का अभिनंदन किया और उन्हें इस नई ज़िम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कॉलेज के अन्य प्राध्यापकगण—डॉ. सहदेव बाउरी, डॉ. रश्मि प्रियदर्शिनी, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार, अजय कुमार, एवं नीरज कुमार—भी उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. आशुतोष को नये दायित्व के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान कीं।
डॉ. आशुतोष ने कहा कि वे आउटडोर एवं इंडोर गेम्स दोनों में छात्राओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य कॉलेज को खेलकूद के क्षेत्र में जिले और राज्य स्तर पर पहचान दिलाना है।
कॉलेज की जनसंपर्क अधिकारी (PRO) डॉ. रश्मि प्रियदर्शिनी ने जानकारी दी कि डॉ. आशुतोष के निर्देशन में छात्राएं आगामी 8 अक्टूबर को किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज, औरंगाबाद में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता, तथा 15 अक्टूबर को खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेंगी। प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर कॉलेज स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं, और छात्राएं अभ्यास में जुट गई हैं।
यह नियुक्ति न केवल खेल संस्कृति को बढ़ावा देगी, बल्कि छात्राओं के समग्र विकास की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.