जीबीएम कॉलेज की एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर बनीं डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी

Share this News

गया, बिहार — गौतम बुद्ध महिला कॉलेज, गया के अंग्रेजी विभाग की वरिष्ठ सहायक प्राध्यापिका एवं विभागाध्यक्ष डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी को कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई की नई प्रोग्राम ऑफिसर नियुक्त किया गया है। यह दायित्व उन्हें 24 सितंबर, एनएसएस स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मगध विश्वविद्यालय, बोधगया द्वारा जारी नियुक्ति पत्र के माध्यम से सौंपा गया।

एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पिंटू कुमार ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि डॉ. रश्मि की सक्रियता, प्रतिबद्धता और नेतृत्व क्षमता का लाभ मगध विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई को भी मिलेगा।

कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. सीमा पटेल ने डॉ. रश्मि को विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि डॉ. रश्मि के नेतृत्व में जीबीएम कॉलेज की एनएसएस इकाई अपनी पुरानी प्रतिष्ठा को कायम रखते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। इस अवसर पर डॉ. पटेल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर डॉ. रश्मि का अभिनंदन भी किया।

डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए एनएसएस इकाई का समर्पित संचालन, समन्वयन और विस्तार करेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि वे अधिक से अधिक छात्राओं को एनएसएस से जोड़ने के लिए एक सक्रिय अभियान चलाएंगी, जिससे छात्राएं निःस्वार्थ समाज सेवा में योगदान दे सकें।

ज्ञातव्य है कि डॉ. रश्मि वर्तमान में कॉलेज की जनसंपर्क अधिकारी के रूप में भी कार्यरत हैं और पूर्व में वे कॉलेज की एनसीसी की चीफ ट्रेनिंग ऑफिसर (CTO) भी रह चुकी हैं। उनके पास प्रशासनिक व सामाजिक कार्यक्रमों के संचालन का समृद्ध अनुभव है, जो एनएसएस के कार्यों में सहायक सिद्ध होगा।

इस अवसर पर कॉलेज के कई प्राध्यापकों एवं सहयोगियों — पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. सहदेब बाउरी, डॉ. आशुतोष कुमार पांडेय, डॉ. प्यारे मांझी, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार तथा अजय कुमार — ने भी डॉ. रश्मि को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *