भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर जदयू विधायक और समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह अचानक रफीगंज के अंचल कार्यालय पहुंचे और वहां मौजूद अंचल अधिकारी से विस्तार से बात की। यह उनका अपने क्षेत्र में दौरा करने का शुरुआती चरण है, इसलिए लोगों की उम्मीदें भी उनसे काफी जुड़ी हुई हैं।
पहली बार रफीगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या–224 से एनडीए गठबंधन समर्थित जदयू के विधायक बने प्रमोद कुमार सिंह ने 1 दिसंबर 2025 को बिहार विधानसभा में शपथ ली थी। शपथ ग्रहण के बाद जब वे अपने औरंगाबाद स्थित आवास पहुंचे, तो रविवार से ही लगातार अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।
दौरे के दौरान वे लोगों से मिल रहे हैं, उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और समाधान का आश्वासन भी दे रहे हैं। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूछे जाने पर उन्होंने साफ कहा—
“मेरी पहली प्राथमिकता है कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार नहीं होने दूंगा। जो भी पीड़ित है, उसे हर संभव न्याय दिलाया जाएगा।”
रिपोर्ट: औरंगाबाद से अजय कुमार पाण्डेय के साथ अनिल कुमार विश्वकर्मा
