पटना (बिहार): एनएम ओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की बिहार इकाई द्वारा एनपीएस तथा एकीकृत पेंशन योजना का लगातार विरोध किया जा रहा है तथा चुनावी वर्ष में इस आंदोलन को और मजबूती प्रदान करने के लिए दिनांक 14.09.2025, रविवार को मिलर स्कूल पटना में विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पूरे बिहार के लाखों एनपीएस कर्मियों के भाग लेने की संभावना है।प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडे द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी सेवकों से इस रैली में भाग लेने का अनुरोध किया गया।प्रदेश महासचिव शशि भूषण द्वारा बताया गया कि चुनावी वर्ष में पुरानी पेंशन की लड़ाई अब अपने निर्णायक दौर में है। उन्होंने प्रदेश के सभी सरकारी सेवकों से रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया।
प्रदेश संरक्षक प्रेमचंद सिंहा द्वारा बताया गया की जब सरकार सभी वर्ग की मांगों पर विचार कर रही है तो उसे सरकारी सेवकों की इस मांग पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए और अन्य राज्यों की भांति बिहार में भी पुरानी पेंशन लागू करनी चाहिए।
रैली के पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस वार्ता को NMOPS हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, NMOPS झारखंड के अध्यक्ष विक्रांत सिंह एवं अन्य लोगों द्वारा संबोधित किया गया।
रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.