प्रवीण श्रीवास्तव ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी से की मुलाकात, एनडीए की जीत पर दी बधाई

Share this News

चंडीगढ़ : लुधियाना निवासी समाजसेवी प्रवीण श्रीवास्तव ने चंडीगढ़ दौरे के दौरान हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी से उनके आवास संत कबीर कुटीर में शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उनके साथ सैणीटेक ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक एवं औद्योगिक इकाई सी.आई.सी.यू. के वाइस प्रेसिडेंट श्री रविंदर सैणी भी मौजूद थे।

मुलाकात के दौरान प्रवीण श्रीवास्तव और रविंदर सैणी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को बिहार में एनडीए गठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास और विकास कार्यों पर मुहर है।

गौरतलब है कि श्री नायब सैनी वर्तमान में हरियाणा के 11वें मुख्यमंत्री हैं और लगातार दूसरी बार यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इससे पहले वे वर्ष 2023 से 2024 तक भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं, वर्ष 2019 से 2024 तक उन्होंने कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद के रूप में भी सेवा दी है।

मुलाकात के बाद प्रवीण श्रीवास्तव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री से मिलकर बेहद गौरव और आत्मसंतोष का अनुभव हुआ। उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *