रफीगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या 224 से इंडिया गठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी, नगर पंचायत रफीगंज के पूर्व चेयरमैन तथा वर्तमान चेयरपर्सन मीरीख दरखशां के प्रतिनिधि एवं प्रोफेसर डॉ. गुलाम शाहिद ने सोमवार, 03 नवंबर 2025 को जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की।
उन्होंने बलिगांव पंचायत, पासवान टोला, चित्रसारी और डिहवा गांव में जाकर लोगों से मुलाकात की और सभी से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और भरोसा दिलाया कि वे जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

जनसंपर्क के दौरान डॉ. गुलाम शाहिद ने खैरा, मंझौली, धमनी, बिलासपुर, अमीर बिगहा, रेंगणिया, अकौनी, खैरी, बलिगांव, चित्रसारी जैसे कई गांवों का दौरा किया। कहीं वे खुले वाहन पर सवार होकर तो कहीं सकरी गलियों में बाइक से लोगों के बीच पहुंचे और जनता से मिलकर उन्हें जीत दिलाने का आशीर्वाद मांगा।
डिहवा गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने आगामी 11 नवंबर 2025 को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कर राजद को विजय दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से रफीगंज क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना उनका संकल्प है।

इस मौके पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों का डॉ. शाहिद ने सहजता और सरलता से उत्तर दिया। वहीं, उनके साथ प्रचार में शामिल राजद के वरीय नेता शंकर यादवेंदु, जो पहले भी रफीगंज विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर चुके हैं, ने भी डिहवा गांव में पहुंचकर ग्रामीण जनता को संबोधित किया और राजद प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा।
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.
