औरंगाबाद (बिहार): वरिष्ठ अधिवक्ता रहे स्वर्गीय राम प्रवेश बाबू की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर औरंगाबाद जिला विधिज्ञ संघ के सेंट्रल रघुनंदन हॉल में एक गरिमामय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के न्यायिक अधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज कुमार ने स्वर्गीय राम प्रवेश बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन और योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि राम प्रवेश बाबू नैतिकता और ईमानदारी की सजीव मिसाल थे। वकालत के क्षेत्र में उन्होंने जिस साफ़ नीयत और सिद्धांतों के साथ काम किया, वह आज भी नई पीढ़ी के वकीलों के लिए एक मिसाल है।
विधिक सेवा में अनुपम योगदान को किया याद
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कहा कि स्वर्गीय राम प्रवेश बाबू ने जिला विधिज्ञ सेवा को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाई। उनके कार्य आज भी विधिज्ञ संघ के लिए मार्गदर्शक बने हुए हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय ने की। स्वागत भाषण और कार्यक्रम का संचालन स्वर्गीय राम प्रवेश बाबू के सुपुत्र, पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय कुमार सिंह ने किया। उन्होंने भावुक स्वर में कहा कि उनके पिता के किए गए कार्य कभी भुलाए नहीं जा सकते। यही कारण है कि हर वर्ष जिले के जिला जज उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें सम्मान देते हैं।
मौलिक कर्तव्यों पर संगोष्ठी, अधिवक्ताओं ने रखे विचार
इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में वरिष्ठ अधिवक्ता रसिक बिहारी बाबू ने “भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्तव्य” विषय पर विस्तार से अपनी बात रखी। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र प्रसाद सिंह, कामता प्रसाद सिंह और नागेंद्र कुमार सिंह ने स्वर्गीय राम प्रवेश बाबू द्वारा निर्मित सेंट्रल हॉल और अधिवक्ता कल्याण कोष की स्थापना को याद करते हुए उन्हें दिल से नमन किया।
‘कल्याण रत्न’ सम्मान देने की मांग
कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव जगनारायण सिंह ने कहा कि स्वर्गीय राम प्रवेश बाबू को “कल्याण रत्न” सम्मान दिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस मांग पर अधिकांश अधिवक्ताओं ने सहमति जताई है। उनका कहना था कि राम प्रवेश बाबू का सम्मान दरअसल पूरे अधिवक्ता समाज का सम्मान होगा।
कार्यक्रम में अधिवक्ता बागेश्वरी प्रसाद, सतीश कुमार स्नेही, कमला प्रसाद, अभय कुमार सिंह सहित पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप, प्रो. विजय कुमार सिंह, स्वर्णजीत कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, राकेश कुमार श्रीवास्तव, विकास वैभव और अभिराम कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
रिपोर्ट : विश्वनाथ आनंद.
