नई दिल्ली: लालकिला मैदान स्थित माधवदास पार्क में श्री धार्मिक लीला कमेटी (रजि.) द्वारा सोमवार को 102वें वर्ष की भव्य श्रीरामलीला का शुभारंभ किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन की शुरुआत गणेश वंदना और भगवान गणेश की एकदंत कथा के भावपूर्ण मंचन के साथ हुई। इस आरंभिक प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
समिति के महासचिव श्री धीरज धर गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष समिति के 102 वर्ष पूरे होने पर आयोजन को विशेष रूप से भव्य और तकनीकी रूप से समृद्ध बनाया गया है। पारंपरिक प्रसंगों को आधुनिक तकनीकों के साथ जोड़कर दर्शकों को एक आकर्षक और जीवंत अनुभव देने का प्रयास किया गया है।
इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। मुख्य अतिथियों में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री दुष्यंत गौतम, योगेंद्र चंदोलिया, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता, अभिनेत्री शिल्पा रायजादा, विधायक विनय वर्मा (उत्तर प्रदेश), स्पेशल कमिश्नर श्री अनिल शुक्ला, और दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर श्री मधुप वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
श्री धार्मिक लीला कमेटी के सभी सदस्य इस आयोजन में सक्रिय रूप से जुड़े रहे और उन्होंने अपना समय व सेवाएं समर्पित कीं। प्रमुख सदस्यों में सुरेश गोयल, प्रदीप सरन, महेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, रजत गुप्ता, अतुल गुप्ता, कमल कांत जैन, सतीश गर्ग, ब्रह्म सोनी, मनीष गुप्ता, सुनील गुप्ता, मोहम्मद उस्मान, राजेश गुप्ता, सुशील जैन, ओम किशन गुप्ता, अभिषेक गोयल, सोनल गुप्ता, शिवम गुप्ता, विकास गुप्ता, विनय शर्मा, चमन शर्मा, उत्सव शर्मा तथा प्रवक्ता रवि जैन सहित समिति के सभी पदाधिकारी और कलाकार शामिल हुए।
इस वर्ष की रामलीला में पारंपरिक मूल्यों को बनाए रखते हुए, प्रकाश, ध्वनि और डिजिटल इफेक्ट्स के माध्यम से दर्शकों को एक नया अनुभव प्रदान करने का प्रयास किया गया है। श्रीराम कथा का यह मंचन न केवल आध्यात्मिक अनुभव है, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखने का एक सराहनीय प्रयास भी है।