टिकारी (बिहार) : राजस्व महाअभियान के तहत नगर परिषद टिकारी के निवासियों ने निर्धारित समय के अनुकूल शनिवार के दिन जमाबंदी सुधार, छूटे हुए जमाबंदी ऑनलाइन चढ़ाने एवं बटवारा से संबंधित दस्तावेज के साथ टिकारी नगर परिषद के विवाह मंडप में आवेदन जमा किया. फार्म जमा करने वालों से कर्मियों ने बारी-बारी से सभी दस्तावेजों को फार्म के साथ लेकर ऑनलाइन करते हुए ओटीपी नंबर दिया. हालांकि नगर परिषद टिकारी के लोग घंटो जानकारी के अभाव में एक टेबल से दूसरे टेबल पर भटकते नजर आए. इस प्रकार से लोगों को फॉर्म को जमा किया गया.
बताते चलें कि यह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पटना के दिशा निर्देश के आलोक में महा अभियान कार्यक्रम पूरे प्रदेश में जारी है. इसी अभियान के तहत टेकारी में भी कार्यक्रम निर्धारित तिथि के अनुसार किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पदाधिकारी ने निरीक्षण किया. तथा कई दिशा -निर्देश भी दिया.
इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे. स्थानीय लोगों की बात सच मानी जाए तो कहना है कि कतार वध तरीके से फॉर्म को लिया जाता तो एक दूसरे को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है. हालांकि कर्मियों ने स्थानीय लोगों को काफी सहयोग भी किया.
मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए राजस्व कर्मी अभिलेश कुमार ने कहा कि निर्धारित तिथि एवं सरकार के दिशा- निर्देश के आलोक में राजस्व अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है. जिसका शत प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा.
रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद